वाराणसी के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मिला कायाकल्प अवार्ड, चोलापुर CHC ने आठवीं बार हासिल किया सम्मान
राज्य स्तरीय कायाकल्प अवार्ड 2023-24 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें वाराणसी के पाँच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) को सम्मानित किया गया है. इस सूची में सीएचसी हाथी बाजार और मिसिरपुर को भी स्थान मिला है
वाराणसी, भदैनी मिरर। राज्य स्तरीय कायाकल्प अवार्ड 2023-24 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें वाराणसी के पाँच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) को सम्मानित किया गया है. इस सूची में सीएचसी हाथी बाजार और मिसिरपुर को भी स्थान मिला है, जबकि सीएचसी चोलापुर ने लगातार आठवीं बार यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है.
इस वर्ष पहली बार सीएचसी मिसिरपुर को कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही, हाथी बाजार, अराजीलाइन और शहरी सीएचसी चौकाघाट को लगातार दूसरी बार यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है. सभी सीएचसी को पुरस्कार स्वरूप एक-एक लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी पुरस्कार प्राप्त सीएचसी के अधीक्षकों और उनकी टीमों को बधाई दी. उन्होंने खासतौर पर चोलापुर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. आर.बी. यादव, अराजीलाइन सीएचसी के अधीक्षक डॉ. नवीन सिंह, शहरी सीएचसी चौकाघाट की अधीक्षक डॉ. फाल्गुनी गुप्ता, सीएचसी हाथी बाजार के अधीक्षक डॉ. कारण गौतम, और मिसिरपुर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. आर.बी. सिंह की सराहना की.
सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है, जिसमें पैथोलॉजी जांच, प्रसव सेवाएं, ऑपरेशन थिएटर और गर्भवती महिलाओं व बच्चों का नियमित टीकाकरण शामिल है.
आखिरी मूल्यांकन के आधार पर, चोलापुर सीएचसी ने 90.57 फीसदी, अराजीलाइन ने 80.86 फीसदी, चौकाघाट ने 73.71 फीसदी, हाथी बाजार ने 73 फीसदी और मिसिरपुर सीएचसी ने 77.71 फीसदी अंक प्राप्त किए। कायाकल्प अवार्ड के लिए किसी भी सीएचसी को 70 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल करना आवश्यक है.
सीएमओ ने सभी स्टाफ को इस उपलब्धि के लिए प्रेरित किया और भविष्य में और भी बेहतर सेवाएं प्रदान करने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया.