तफ्तीश: आदमपुर के वायरल वीडियो का सच! दुकानदार लॉकडाउन का नहीं कर रहे थे पालन, पुलिसकर्मी पहुंचे तो हुआ यह...

तफ्तीश: आदमपुर के वायरल वीडियो का सच! दुकानदार लॉकडाउन का नहीं कर रहे थे पालन, पुलिसकर्मी पहुंचे तो हुआ यह...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का अभी भी लोग पालन नहीं कर रहे है। संक्रमण से उखड़ती लोगों की सांसें और हो रही मौतों के बाबजूद आंख नहीं खुल रही। हालात यह है कि चोरी-छिपे खुल रही दुकानों से संक्रमण फैलने का खतरा है, बाबजूद इसके जब पुलिस लॉकडाउन का पालन करा रही है तो फ्रंट लाइन वारियर्स पर ही उंगली उठाई जा रही है।


एक पुलिसकर्मी द्वारा दुकान से समान फैंटम पर रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस कमिश्नरेट ने इसकी जांच सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली को सौंपी। अपर पुलिस उपायुक्त विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि जांच में एसीपी कोतवाली प्रवीण सिंह ने पाया कि थाना आदमपुर के मोहल्ला पीतमपुरा में रविवार दोपहर सड़क पर लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए काफी भीड़ भाड़ होने व कुछ दुकानों के खुले होने की सूचना थाने से फैंटम पर तैनात हेड कांस्टेबल राकेश वहां पहुंचे थे।


पुलिसकर्मी जब वहां पहुंचे तो देखा कि लॉकडाउन के बावजूद काफी भीड़भाड़ लगी थी, कुछ दुकानें खुली थी, जो मना करने के बाद भी बंद नहीं कर रहे थे। वहां फैंटम के दोनों पुलिसकर्मियों द्वारा दुकान बंद करा कर भीड़ हटवाया गया था। एसीपी को जांच में पता चला कि एक खजूर की दुकान वाला अपनी दुकान छोड़कर भाग गया था जिसका सामान पुलिसकर्मियों द्वारा जप्त किया जा रहा था कि वह आ गया और चेतावनी देकर उसका सामान वापस कर दिया गया।


एसीपी कोतवाली द्वारा दुकान के स्वामी बाबू और सानू से भी बात की गई। दुकानदारों ने लॉकडाउन में दुकान खोलने की गलती स्वीकार करते हुए पुलिसकर्मियों द्वारा सामान वापस करने की बात भी लिखित रूप से अधिकारियों को दे दी है।