BHU प्रवेश परीक्षा में न्यू एम्बीशन कोचिंग के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन...

Ambition Coaching students performed brilliantly in BHU entrance examBHU प्रवेश परीक्षा में न्यू एम्बीशन कोचिंग के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन...

BHU प्रवेश परीक्षा में न्यू एम्बीशन कोचिंग के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के प्रवेश परीक्षा में इस बार रविन्द्रपुरी स्थित न्यू एम्बीशन कोचिंग के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा। पहली बार बीएचयू के प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ली थी। 22 नवम्बर को एक साथ NTA ने स्नातक और स्नातकोत्तर में हुए प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। न्यू एम्बीशन कोचिंग के छात्र गौरव सिंह, पायल तिवारी, प्रियंका यादव, अंकुर दीक्षित सहित दर्जन भर छात्रों ने बीएचयू के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा में चयनित हुए।

कोचिंग के डायरेक्टर मनीष मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में बंद पड़े शैक्षणिक गतिविधि के बाबजूद छात्रों की अथक मेहनत और शिक्षकों के सहयोग से छात्र चयनित हुए है। लॉकडाउन में छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस और वीडियो के माध्यम से शिक्षकों ने मार्गदर्शन और पाठ्यक्रम को पूरा किया, साथ ही समय-समय पर परीक्षा लेकर छात्रों को बीएचयू प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार किया गया।