RTO के साथ सड़क पर उतरी यातायात पुलिस: 22 गाड़िया हुई सीज तो 27 गाड़ियों पर लगाया 1 लाख से ऊपर का जुर्माना...
Traffic police on the road with RTO 22 vehicles seized and 27 vehicles fined more than 1 lakh RTO के साथ सड़क पर उतरी यातायात पुलिस: 22 गाड़िया हुई सीज तो 27 गाड़ियों पर लगाया 1 लाख से ऊपर का जुर्माना...
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी को जाम की झाम से मुक्ति दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश की नाराजगी के बाद बुधवार को यातायात पुलिस आरटीओ के साथ संयुक्त रुप से अभियान चलाया। इस दौरान दो दर्जन के करीब गाड़ियों को सीज करने के साथ ही 27 वाहनों से जुर्माना वसूला।
सीपी ए. सतीश गणेश ने बताया कि एसीपी यातायात और आरटीओ वाराणसी ने संयुक्त टीम बनाकर साजन तिराहे से पैदल चलकर सिगरा चौराहा, रथयात्रा, गुरुबाग, राजापुरा, बेनियाबाग तक नो पार्किंग व अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान में 22 गाड़ियों को यातायात पुलिस लाइन में निरुद्ध किया गया और लगभग 27 वाहनों पर 1 लाख 27 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना किया गया।