50 वर्ष पूरे कर रहा सनबीम ग्रुप: थॉट कनक्लेव में दो दर्जन से अधिक शिक्षाविद करेंगे शिरकत, Dupty CM होंगे मुख्य अतिथि, गिनाई भविष्य की योजनाएं ...

Sunbeam Group completing 50 yearsMore than two dozen academicians will participate in Thought Conclave50 वर्ष पूरे कर रहा सनबीम ग्रुप: थॉट कनक्लेव में दो दर्जन से अधिक शिक्षाविद करेंगे शिरकत, Dupty CM होंगे मुख्य अतिथि, गिनाई भविष्य की योजनाएं ...

50 वर्ष पूरे कर रहा सनबीम ग्रुप: थॉट कनक्लेव में दो दर्जन से अधिक शिक्षाविद करेंगे शिरकत, Dupty CM होंगे मुख्य अतिथि, गिनाई भविष्य की योजनाएं ...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी स्थान रखने वाला सनबीम ग्रुप अपना 50 वर्ष पूरे कर रहा है। सनबीम ग्रुप के इन 50 वर्षों की उपलब्धियों एवं भविष्य के लक्ष्यों को बताते हुए वरुणा कैंपस में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। पत्रकारवार्ता को  सनबीम ग्रुप के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक, निदेशक भारती मधोक, उप निदेशक अमृता बर्मन और मानद निदेशक हर्ष मधोक ने संबोधित किया। स्कूल प्रबंधन ने इन 50 वर्षों में संपूर्ण योगदान देने वाले हजारों अभिभावकों, शिक्षकों, कर्मचारियों और समाज के विभिन्न स्तर के हितैषियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया। 

दो दर्जन से अधिक शिक्षाविद होंगे शामिल

मीडिया प्रभारी संदीप मुखर्जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि स्कूल प्रबंधन की ओर से 27 नवम्बर (शनिवार) को सनबीम वरूणा कैंपस में ‘दी आर्ट एण्ड साइंस ऑफ एजुकेशन’ शीर्षक पर एक थॉट कनक्लेव (विचार गोष्ठी) आयोजित की गई है। इस गोष्ठी में देश भर के दो दर्जन से अधिक शिक्षाविद एवं विद्वतजन अपने अनुभव और विचार  साझा करेंगे। इस आयोजन के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश डॉ. दिनेश शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि सेक्रेटरी सीबीएसई अनुराग त्रिपाठी होंगे।

गिनाई भविष्य की योजनाएं

दीपक मधोक ने अपने भविष्य की योजना बताते हुए कहा कि शहर के बीचोबीच आम जनता के उपयोग हेतु एक चल व अचल पुस्तकालय की स्थापना, ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के साथ मिलकर सामुदायिक शिक्षा एवं परस्पर सांस्कृतिक विचारों का आदान-प्रदान करना, पौधारोपण एवं घाटों, पार्कों आदि जगहों में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाना, एयरपोर्ट पर अपनाये गये पार्कों का समय-समय पर सुन्दरीकरण एवं रख-रखाव करना, फिट एट फिफ्टी के संदेश के साथ शहर में मैराथन रैलियों का आयोजन करना सनबीम ग्रुप की प्राथमिकता है।