कल आयोजित होगी शलाका परीक्षा, संस्कृत छात्रों के लिए सुनहरा अवसर...

कल आयोजित होगी शलाका परीक्षा, संस्कृत छात्रों के लिए सुनहरा अवसर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नई पीढ़ी में शास्त्रों को बढ़ावा देने के लिए हर साल होने वाली संस्कृत भारती की ओर से शलाका परीक्षा कल यानि रविवार को आयोजित की जाएगी। व्याकरण, न्याय, वेदांत एवं सङ्ख्य दर्शन इन चार शास्त्रों से संबंधित शलाका परीक्षा में पारंपरिक गुरुकुल और संस्कृत विश्वविद्यालयों से छात्र आते है। यह जानकारी शलाका परीक्षा के संयोजक प्रो. कृष्णकांत शर्मा ने कबीरनगर स्थित संस्कृत भारती कार्यालय में पत्रकारवार्ता के दौरान दी।


प्रो. कृष्णकांत ने कहा कि शलाका परीक्षा तीन चक्र में होते है, जिसमे कंठस्थीकरण, प्रश्नों का समाधान और व्याख्यान पर आधारित होता है। पूर्व चक्र में उत्तीर्ण छात्र ही अगले चक्र में प्रवेश पाता है। परीक्षा में सफल प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान घोषित किया जाएगा, जिसमें 15 हजार, 11 हजार और सात हजार रुपए की धन राशि व एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा।