KGMU ने ओसामा को किया डिबार, हॉस्टल से हुआ निष्काषित, PK की रिमांड हुई पूरी...

KGMU debarred Osama expelled from hostel PK remand completedKGMU ने ओसामा को किया डिबार, हॉस्टल से हुआ निष्काषित, PK की रिमांड हुई पूरी...

KGMU ने ओसामा को किया डिबार, हॉस्टल से हुआ निष्काषित, PK की रिमांड हुई पूरी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। NEET-UG प्रवेश परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग के सरगना नीलेश कुमार उर्फ PK के साथ आरोपी MBBS के छात्र ओसामा शाहिद पर लखनऊ स्थित KGMU प्रशासन ने भी बड़ी कार्रवाई की है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उसे MBBS की अंतिम वर्ष की परीक्षा से डिबार कर दिया है। इसके साथ ही ओसामा को हॉस्टल से भी निष्काषित कर दिया गया है। मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के शेखवाड़ा का रहने वाला ओसामा शाहिद मौजूदा समय में वाराणसी जिला जेल में बंद है। इसको लेकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. विपिन पूरी को पत्र भेजकर शिकंजा कसने का अनुरोध किया था।

पूरी हुई PK की रिमांड

सॉल्वर गैंग के सरगना PK कोर्ट के आदेश पर 20 से 26 नवंबर तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर था। शुक्रवार की शाम कस्टडी रिमांड की अवधि पूरी होने पर उसे वापस वाराणसी जिला जेल में दाखिल कर दिया गया। वहीं, PK की गैंग का मेंबर कन्हैया लाल सिंह अभी पुलिस कस्टडी रिमांड पर है।

3 अलग-अलग टीमें दे रही दबिश

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने  बताया कि PK से पूछताछ में पटना निवासी एक डॉक्टर सहित 4 लोग उसके गिरोह के सदस्य के तौर पर चिन्हित किए गए हैं। चारों की तलाश में पुलिस की 3 अलग-अलग टीमें दबिश दे रही हैं। वहीं, ओसामा शाहिद को लेकर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उसे MBBS की पढ़ाई से आजीवन प्रतिबंधित करने के लिए वह जल्द ही KGMU के कुलपति को फिर पत्र भेजेंगे। ओसामा सॉल्वर गैंग का सक्रिय सदस्य है और उसके खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं।