पति-पत्नी सहित 8 आरोपियों पर लगा गैंगेस्टर, प्रॉपर्टी के लालच में की थी मार्तण्ड शाही की हत्या...

Gangster on 8 accused including husband and wife. Martand Shahi was murdered in the greed of property. पति-पत्नी सहित 8 आरोपियों पर लगा गैंगेस्टर। प्रॉपर्टी के लालच में की थी मार्तण्ड शाही की हत्या।

पति-पत्नी सहित 8 आरोपियों पर लगा गैंगेस्टर, प्रॉपर्टी के लालच में की थी मार्तण्ड शाही की हत्या...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वरुणा जोन के कैंट के रहने वाले नेशनल थर्मल पावर करपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) के सेवानिवृत्त अधिकारी मार्तण्ड शाही के सनसनीखेज हत्या के मामलें में गिरफ्तार 8 आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने मास्टरमाइंड राजेश चौहान और उसकी पत्नी कंचन चौहान सहित सभी आठों आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज हो गया है। इसके पहले आरोपियों की जमानत अर्जी सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इस चर्चित हत्याकांड को फास्ट ट्रैक ट्रायल करने के लिए पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को अनुरोध पत्र भेजा है। 

94 पन्नों की दाखिल हुई थी चार्जशीट

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक 'सिर की चोट के कारण सदमा' से मार्तण्ड शाही की मौत हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने 1345 पन्नों की CDR विश्लेषण की गई। इस ब्लाइंड मर्डर केस में 8 अभियुक्तों के खिलाफ कुल 94 पन्नों की चार्जसीट दाखिल की गई थी। पुलिस ने 3 गवाहों का 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज करवाया है। 13 स्थानों का इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख CCTV फुटेज प्राप्त किया गया है। 

आत्महत्या की रची थी साजिश

 पुलिस से पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया था कि हमलोगों ने अपने अन्य साथियों के साथ आपराधिक षडयंत्र और छल के तहत मार्तण्ड शाही को अपने वाशीभूत करके उनकी जमीन, मकान का वसीयतनामा करवाकर योजना बद्धतरीके से मार्तण्ड शाही की हत्या कर उनकी लाश को कानपुर में फेक दिया था तथा षडयंत्र के तहत ही मार्तण्ड शाही के जेब में नीद की गोलियां, बस का टिकट, सोसाइड नोट भी उनकी जेब में रखकर आत्महत्या का स्वरुप देने का प्रयास किया था। 

पुत्र ने दर्ज कराया था FIR 

मार्तण्ड के पुत्र अमित कुमार शाही गाजियाबाद में जॉब करते है। पत्नी के निधन के बाद मार्तण्ड की संपत्ति पर गिरफ्तार अभियुक्तों की नजर थी। 8 अगस्त की सुबह UP 112 के पुलिसकर्मियों द्वारा अमित के बहनोई ऋषि को सूचना मिली की उनके ससुर का शव मिला था। बहनोई ऋषि मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त किये जिसके बाद पुलिस ने पुत्र को सूचना दी। अमित ने 16 अगस्त को कैंट थाने में तहरीर दी, जहा नामजद 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

रिकार्ड टाइम में दाखिल हुई चार्जशीट

पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने भदैनी मिरर को बताया कि नामजद सभी आठों आरोपी वर्तमान में वाराणसी जेल में निरुद्ध हैं। आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट रिकार्ड टाइम में दाखिल की गई है। अब सभी आरोपियों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है, आरोपियों की संपत्तियों को गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया जाएगा। पुलिस प्रभावी पैरवी कर सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगी।