फॉलोअप: चोरों ने रेकी कर दिया है घड़ी शोरुम में घटना को अंजाम, भोर में पुलिस सुस्ती का उठाया फायदा, बाहर के गिरोह पर शक

फॉलोअप: चोरों ने रेकी कर दिया है घड़ी शोरुम में घटना को अंजाम, भोर में पुलिस सुस्ती का उठाया फायदा, बाहर के गिरोह पर शक

वाराणसी, भदैनी मिरर। दुर्गाकुंड पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर लबे सड़क 25 लाख की हुई घड़ी शोरुम में चोरी की घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद यह साफ हो गया है कि बेखौफ चोरों ने घटना के पहले न केवल शोरुम बल्कि पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर भी काफी जानकारी इकट्ठा की है। आसपास न केवल मल्टी ब्रांडेड शोरुम है, बल्कि आभूषणों के शो रुम है, जहा शोरुम के अपने निजी गार्ड है।  चोरों ने घटना के लिए भोर का समय चयन किया है, जब लोगो के टहलने का समय होता है। भोर के समय अक्सर फैंटम और चौकी प्रभारी सुस्त रहते है। ऐसे समय चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है।


दो टुकड़ी में दिया है घटना को अंजाम

सीसीटीवी फुटेज और पुलिस के मुताबिक करीब 7 चोर इस घटना में शामिल रहे है। दर्जनों फुटेज खंगाल चुकी पुलिस चोरों के इंट्री और एक्जिट प्वॉइंट को तलाश रही है। जिसमें साफ है कि 2 चोर दुकान के अंदर घुसे है जिनके चेहरे पर मास्क है, जबकि 2 चोर गेट पर खड़े है। इस चोरों को सतर्क करने के लिए 3 चोर सड़क पर टहलते हुए इनको बैकअप दे रहे है। घटना के बाद इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे के निर्देशन में  एक इंस्पेक्टर दो एसआई सहित पांच पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। शक है कि इस घटना को बाहरी गिरोह ने अंजाम दिया है। 


पुलिस का दावा अहम सुराग हाथ लगा

भेलूपुर इंस्पेक्टर का दावा है कि घटना से सम्बंधित अहम सुराग हाथ लगे है। चोरों को पकड़ने के लिए शहर के अलावा बाहर भी टीम दबिश दे रही है। मगर हकीकत यह है की थाने की क्राइम टीम, फैंटम, चौकी प्रभारी और नाईट अफसर सक्रिय रहते और पुलिस का हूटर बजता तो लबे सड़क चोरी की घटना को अंजाम देने का दुस्साहस यह चोर नही कर पाते।