सॉल्वर की मदद से दरोगा की लिखित परीक्षा किया पास, DV-PST के दौरान पकड़ा गया, क्राइम ब्रांच कर रही सॉल्वर की तलाश...
Passed the written examination of the Sub Inspector with the help of solver, Caught during DV-PST. Crime branch is looking for solver. उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती लिखित परीक्षा को सॉल्वर की मदद से पास करने वाले अभ्यर्थी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया है. उससे कड़ी पूछताछ के बाद आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
वाराणसी,भदैनी मिरर। सॉल्वर की मदद से यूपी दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने वाले एक अभ्यर्थी को पुलिस ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (DV-PST) के दौरान पकड़ा है। गिरफ्त में आए आरोपी की शिनाख्त संतकबीर नगर के बारीहडीह निवासी सेनपाल सिन्हा के तौर पर हुई है। सेनपाल से पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर उसकी जगह लिखित परीक्षा में शामिल हुए सॉल्वर सोनू की तलाश वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने शुरू कर दी है।
बायोमीट्रिक मिलान में मिली गड़बड़ी
बीते साल के नवंबर-दिसंबर महीने में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस की दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित हुई थी। लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट का काम इन दिनों पुलिस लाइन में चल रहा है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान स्नातक द्वितीय वर्ष के अंकपत्र दुरुस्त न होने पर पुलिस अफसरों ने उसे शपथ पत्र लिखने के लिए कहा।
शपथ पत्र लिखने के दौरान ही सेनपाल अटक गया तो पुलिस अफसरों को उस पर शक हुआ। इसके बाद बायोमीट्रिक मिलान में भी गड़बड़ी मिली तो शंका के आधार पर सेनपाल से पूछताछ शुरू की गई। पहले तो उसने पुलिस अफसरों को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन कड़ाई से हुई पूछताछ में उसने स्वीकार कर लिया कि उसकी जगह लिखित परीक्षा में कोई और शामिल हुआ था।
सोनू को गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम गठित
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि सॉल्वर गैंग का सिंडिकेट एक गम्भीर समस्या है, इसकी जड़ तक पहुंचना अतिआवश्यक है। इसलिए गिरफ्त में आए सेनपाल से विस्तार से पूछताछ की जा रही है। सॉल्वर गिरोह के संपर्क में वह कैसे आया। सॉल्वर गैंग का सरगना और सदस्य कौन हैं। उसकी जगह लिखित परीक्षा में शामिल हुआ सोनू कहां का रहने वाला है। परीक्षा में किए गए फर्जीवाड़े से जुड़े प्रत्येक बिंदु को स्पष्ट करने के बाद आज आरोपी सेनपाल सिन्हा को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जाएगा। सोनू की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर दी गई है।