धर्मेंद्र की जगह BAMS की परीक्षा दे रहे प्रमोद पकड़ा गया, जाने क्या बताई वजह...
Pramod was caught giving BAMS exam instead of Dharmendra know the reason givenधर्मेंद्र की जगह BAMS की परीक्षा दे रहे प्रमोद पकड़ा गया, जाने क्या बताई वजह...
वाराणसी,भदैनी मिरर।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध जगतपुर पीजी कॉलेज में डॉ. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर की BAMS की चल रही परीक्षा के दौरान दूसरे उम्मीदवार की जगह पर परीक्षा दे रहे एक छात्र को रंगे हाथो पकड़ लिया गया। पकड़े गए लड़के का नाम प्रमोद कुमार है, जो कि धर्मेंद्र कुमार यादव की जगह पर परीक्षा दे रहा था।
BAMS काेर्स के तीसरे साल की परीक्षा आज चल रही थी। इस दौरान क्लासरूम संख्या 69 में कक्ष निरीक्षक आमोद कुमार श्रीवास्तव और सुभाष की ड्यूटी थी। इन्होंने आंसर शीट पर हस्ताक्षर करते समय जब प्रमोद का प्रवेश पत्र और आईडी मैच कराई तो संदेह होने लगा। संदिग्ध मानकर उससे काफी पूछताछ की जाने लगी। जब कक्ष निरीक्षकों ने काफी देर पूछताछ की तो पता चला कि प्रमोद भदोही के ज्ञानपुर का रहने वाला है, जो कि गाजीपुर के धर्मेंद्र के स्थान पर एग्जाम देने बैठा था। गड़बड़ी मिलते ही काशी विद्यापीठ प्रशासन ने उसे परीक्षा देने से वंचित कर दिया है। धर्मेंद्र का घर गाजीपुर के दौलतपुर में है। वह मेडिकल कॉलेज का रेगुलर छात्र है, उसके बावजूद उसकी जगह पर कोई दूसरा कैंडिडेट एग्जाम दे रहा था। उसके आवदेन में दिखाया गया है उसकी फीस अभी बाकी है।
काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि प्रमोद नाम का यह लड़का BAMS एग्जाम के दो पेपर ऑलरेडी दे चुका है। किसी दूसरे कॉलेज में इसकी मेडिकल की पढ़ाई चल रही है। उस कॉलेज में प्रमोद की फीस 20000 कम कराने का आश्वासन देकर उससे यह कार्य करवाया जा रहा था।