सल्फास खाकर विवाहिता ने दी जान: भाई ने कहा ससुराल वाले देते थे मानसिक प्रताड़ना, पति पर लगाया पैसे मांगने का आरोप

सल्फास खाकर विवाहिता ने दी जान: भाई ने कहा ससुराल वाले देते थे मानसिक प्रताड़ना, पति पर लगाया पैसे मांगने का आरोप
मृतक विवाहिता की फ़ाइल फोटो

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के सरायनन्दन निवासी विवाहिता रजनी मौर्या (35) की सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार की देर शाम परिजन विवाहिता को लेकर बटुआपुरा स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विवाहिता के भाई ने ससुराल वालों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया, वही पति पर भी मारपीट कर दारू के लिए गहने लेने का बात कही। सूचना पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वही मृतक विवाहिता के भाई की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई।

15 साल पहले हुई थी विवाहिता की शादी

चंदौली जनपद के मुंगलसराय जलीलपुर निवासी अमरनाथ की पुत्री रजनी की शादी 15 साल पहले भेलूपुर के सरायनंदन निवासी रज्जन मौर्या के पुत्र राजकुमार से हुई थी। दोनों से एक पुत्र और एक पुत्री है। रजनी मौर्या के भाई ज्योति मौर्या ने बताया कि एक साल तक सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन धीरे-धीरे उसके जीजा राजकुमार उसकी बहन से दारु के नशे में मारपीट करता था। दारू के आदती होने के कारण राजकुमार पान की दुकान पर बैठना छोड़ दिया और दारू के लिए पत्नी रजनी से पैसे की मांग करता था। पैसा न देने की वजह से वह रजनी के गहने लेकर चला जाता था। भाई ने आरोप लगाया कि धीरे-धीरे पति-पत्नी के विवाद के कारण सास-ननद भी उसे प्रताड़ित करते थे।

ससुराल के उकसावे में खाई जहर

मृतक विवाहिता के भाई ज्योति मौर्या का आरोप है कि पूरा परिवार मिलकर मेरी बहन को प्रताड़ित करता था, उनके ही उकसावे में आकर बहन ने जहर खाई है। आरोप लगाया कि इस घटना की सूचना बहन से परिवार ने नहीं बल्कि करीब में रहने वाले हमारे बड़े जीजा बलवंत मौर्या ने दी। भाई में पति समेत पूरे परिवार के खिलाफ तहरीर भेलुपुर पुलिस को दी है।
इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है, शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।