माता दुर्गा और PM पर टिप्पणी करने वाले 2 गिरफ्तार: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए फर्जी आईडी से किया था आपत्तिजनक फोटो अपलोड़, व्हाट्सअप पर शेयर करना पड़ा भारी
वाराणसी, भदैनी मिरर। सोशल मीडिया की जितनी उपयोगिता है अब उतने ही इसके दुष्परिणाम भी सामने आने लगे है। बढ़ते साइबर क्राइम के अलावा अब सस्ती लोकप्रियता के लिए देवी देवताओं से लेकर देश के सर्वोच्च पद पर आसीन प्रधानमंत्री तक के लिए आपत्तिजनक पोस्ट कर रहे है। वाराणसी ग्रामीण की फूलपुर पुलिस ने देवी दुर्गा को लेकर आपत्तिजनक लेख वायरल करने के लिए एक युवक को गिरफ्तार किया तो वहीं चौबेपुर पुलिस ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
ट्वीटर पर मिली थी पुलिस को शिकायत
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय से चलने वाले सोशल मीडिया सेल को लगातार जनता ने ट्वीटर पर टैग कर यह शिकायत दर्ज कराई थी कि फूलपुर वाराणसी के व्हाट्सएप ग्रुप में हिंदुओं के अराध्य देवी दुर्गा को लेकर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। थाना फूलपुर पुलिस ने जांच में पाया कि फूलपुर के ही मंगारी बाजार का रहने वाला बलदाऊ राम देवी दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी से संबंधित एक लेख व्हाट्सएप ग्रुपों में शेयर किया है।जिसे लेकर मंगारी गंगापुर नेवादा तथा आसपास के क्षेत्रों के लोगों में काफी आक्रोश है। पुलिस ने समाज में अशांति फैलने की संभावना को देखते हुए बलदाऊ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया।
फेमस होने के लिए अपलोड कर दी PM की आपत्तिजनक फ़ोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अपलोड करके वायरल करने वाले अभियुक्त छांगुर यादव को चौबेपुर पुलिस ने सुंगुलपुर ओवर ब्रीज के नीचे से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ के दौरान छांगुर यादव ने पुलिस को बताया कि वह अपने मोबाइल से फर्जी फेसबुक आईडी के स्टेट्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आपत्तिजनक फोटो लगा दिया था। वह फोटो लगाकर हाइलाइट होना चाहता था। पुलिस ने छांगुर का जब मोबाइल फोन से फेसबुक चेक किया तो वह फेसबुक आइडी पाई गई। फेसबुक डीपी पर लगा फोटो पकड़े गए व्यक्ति छांगुर यादव का है। छांगुर ने बताया कि वह फेसबुक अपने नाम से नहीं बल्कि शिवम यादव नाम का आईडी बनाकर चलाता है। पुलिस ने बताया कि छांगुर यादव प्रसिद्धि पाने के लिए एवं राजनैतिक लाभ हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नग्न छायाचित्र को कूट रचित ढंग से तैयार कर फर्जी फेसबुक आईडी पर अपलोड किया गया था।