शाइन सिटी के CMD समेत 4 पर एक और मुकदमा, दुबई से चला रहा नेटवर्क, EOW कर रही जांच...

Another case against 4 including Shine City's CMD, Network running from dubai, EOW doing investigation. शाइन सिटी के सीएमडी समेत 4 पर नया मुकदमा दर्ज हुआ है।

शाइन सिटी के CMD समेत 4 पर एक और मुकदमा, दुबई से चला रहा नेटवर्क, EOW कर रही जांच...
शाइन सिटी का चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) राशिद नसीम और गिरफ्तार आसिफ नसीम।

वाराणसी,भदैनी मिरर। जमीन, प्लाट और मकान के नाम पर करोड़ो की धोखाधड़ी करने वाले शाइन सिटी कंपनी पर लगातार धोखाधड़ी और षड्यंत्र में मुकदमें दर्ज किए जा रहे है।अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय और अपराध सुभाषचंद्र दुबे के आदेश पर कैंट पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर कम्पनी के सीएमडी समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

माँ और बेटी को कंपनी ने ठगा

गाजीपुर के झोटना, बेलहरा की मूल निवासी गीता मिश्रा महमूरगंज क्षेत्र में रहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि कंपनी के लोगों ने रोहनिया सहित दो जगहों पर प्लाट दिलाने के नाम पर 15 लाख एक हजार दो सौ रुपये कई किस्तों में ले लिए। साथ ही उनकी पुत्री सपना मिश्रा से भी इधर उधर की बात कर एक लाख 95 हजार रुपये ठग लिए गए। महिला का आरोप है कि कई माह बीतने के बाद भी प्रापर्टी पर कोई कब्जा दखल नहीं दिया गया। इसके बाद शाइन सिटी के कार्यालय में संपर्क किया गया तो धोखाधड़ी का एहसास हुआ। इस पर भुक्तभोगी ने अपर पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र दिया गया। कंपनी के एजेंट रितेश प्रजापति, सीएमडी राशिद नसीम, एमडी आसिफ नसीम व अभिषेक कुमार सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला का आरोप है कि कई माह बीतने के बाद भी प्रापर्टी पर कोई कब्जा दखल नहीं दिया गया। इसके बाद शाइन सिटी के कार्यालय में संपर्क किया गया तो धोखाधड़ी का एहसास हुआ। इस पर भुक्तभोगी ने अपर पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र दिया गया। कंपनी के एजेंट रितेश प्रजापति, सीएमडी राशिद नसीम, एमडी आसिफ नसीम व अभिषेक कुमार सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

MD हो चुका है गिरफ्तार

फ्रॉड कंपनी शाइन सिटी का मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) आसिफ नसीम को लखनऊ कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम गिरफ्तार कर चुकी है। आसिफ नसीम प्रयागराज अपने घर करौली आया हुआ था जिसकी भनक मिलते ही लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने धर दबोचा था। जेल में बंद शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज का आसिफ नसीम 49 प्रतिशत का पार्टनर है। 

EOW कर रही इस मामलें की जांच 

शाइन सिटी कंपनी ने राजधानी में मुख्यालय बनाकर पूरे प्रदेश ही नहीं देश भर में अपने एजेंटों के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी की है। कंपनी के एजेंट मल्टी लेवल मार्केटिंग, जमीन में निवेश, सामानों में निवेश, आवास, विला, फ्लैट जैसी कई योजनाओं में लोगों का निवेश कराते थे। इसके बदले में उनको मोटा कमीशन मिलता था। रकम जमा होने के बाद कंपनी निवेशकों को न तो जमीन मिलती थी और न ही निवेश की गई रकम का मुनाफा दिया जाता था। कंपनी खुलने के दो साल बाद से ही शाइन सिटी पर आरोप लगने लगे। जिसके बाद ताबड़तोड़ मुकदमों का सिलसिला शुरू हुआ। गोमतीनगर थाने में ही 300 से अधिक मुकदमें दर्ज है। जिसमें 80 मुकदमों में कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी कर चुका है। फिलहाल मामलें की जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) कर रही है। कोर्ट के सख्त रुख अख्तियार करने पर साइन सिटी ग्रुप आफ कम्पनीज के मालिक दोनों भाइयों राशिद नसीम और आसिफ नसीम पर शासन ने 50 हजार से बढ़ाकर इनाम 5 लाख कर दिया था। वही उसके वांछित 5 गुर्गों आशीष कनौजिया, नितिन जायसवाल, जसीम खां, अभिषेक यादव और शाहिद पर 1-1 लाख रूपये का इनाम शासन द्वारा घोषित किया गया है।

दुबई से नेटवर्क चला रहा राशिद नसीम

शाइन सिटी का चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) राशिद नसीम गिरफ्तार आसिफ नसीम का बड़ा भाई है। राशिद वर्ष 2019 में नेपाल के काठमांडू से गिरफ्तार किया गया था। बाद में नेपाल से उसे जमानत मिल गई थी। इसके बाद वह दुबई भाग गया। अब वह दुबई से नेटवर्क चला रहा है और जार्जिया की नागरिकता लेने की तैयारी में है। राशिद नसीम आज भी पूरा सिंडिकेट दुबई में बैठकर चला रहा है।