मतदान के साथ पीरियड्स को लेकर महिलाओं को किया जागरुक, नीलू मिश्रा बोलीं- बेहतर लोकतंत्र के लिए आपका मतदान जरुरी...
Women were made aware about periods with voting Neelu Mishra said Your vote is necessary for a better democracyमतदान के साथ पीरियड्स को लेकर महिलाओं को किया जागरुक, नीलू मिश्रा बोलीं- बेहतर लोकतंत्र के लिए आपका मतदान जरुरी...
वाराणसी,भदैनी मिरर। लोकतंत्र के महापर्व मतदान में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के लिए स्वीप ने जागरुकता अभियान शुरु कर दिया है। महिलाओं व लड़कियों के बीच काफी मशहूर अंतरराष्ट्रीय एथलीट और स्वीप आइकॉन नीलू मिश्रा ने गुरुवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम दया नगर स्वीपर बस्ती लोको छित्तूपुर में वीरांगना संस्था के सहयोग से बाल विकास विभाग की बालिकाओं एवं महिला खिलाड़ियों के बीच 18 वर्ष आयु पूरा होने के बाद भी मतदाता न बनने वालों में फॉर्म सिक्स का वितरण करने के साथ ही ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से भी मतदाता बनने की जानकारी दी। इसके साथ ही 7 मार्च को मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया। कहा बेहतर लोकतंत्र के लिए आपका मतदान जरूरी है। हर पांच वर्ष में इंसान का उसके वोट की ताकत समझ आती है।
इसके साथ ही सामाजिक जागरूकता के लिए नीलू मिश्रा ने किशोरियों में सेनेटरी पैड का वितरण किया। स्वीप आइकॉन नीलू मिश्र ने कहा कि पहली बार पीरियड्स आने पर परिजनों को बताने में तनिक भी झिझक न करें। उन्होंने कहा कि प्रतिमाह 200 महिला खिलाड़ियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर जागरूकता फैलाना मेरा लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि वाराणसी के साथ-साथ पूरे पूर्वांचल में सैनेटरी पैड के निशुल्क वितरण का कार्य आनंद दुबे चीफ इंजीनियर मर्चेंट नेवी और अध्यक्ष बनारस मरीन ऑफिसर्स एसोसिएशन ने करने का बेड़ा उठाया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक पैकेट सेनेटरी पैड का 3 माह तक बालिकाएं इस्तेमाल कर सकती है।