बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के बेटे-बेटी सहित 10 पर FIR, नोटिस तमिल कराने के बाद भी हाजिर न होने का आरोप...
FIR against 10 including son and daughter of Bahubali MLA Vijay Mishra accused of not appearing even after getting notice Tamilबाहुबली विधायक विजय मिश्रा के बेटे-बेटी सहित 10 पर FIR, नोटिस तमिल कराने के बाद भी हाजिर न होने का आरोप...
वाराणसी, भदैनी मिरर। भदोही जिले के ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्र के बेटे-बेटी सहित दस लोगों पर जैतपुरा थाने में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। इससे पूर्व जैतपुरा थाने में विधायक विजय मिश्र, उनके बेटे-बेटी और भतीजों सहित 14 लोगों के खिलाफ 13 सितंबर 2021 को मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती के अनुसार, उसके साथ विजय मिश्र, उनके बेटे और नाती ने जनवरी 2014 से दिसंबर 2015 के बीच सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस संबंध में उसने 18 अक्तूबर 2020 को भदोही जिले के ज्ञानपुर थाने में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
इसके बाद गुरुवार को दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने, हत्या के प्रयास, लूट और आपराधिक षड्यंत्र सहित अन्य आरोपों में दर्ज मुकदमे की विवेचना के दौरान कुर्की का नोटिस तामील कराने के बावजूद हाजिर नहीं होने और कोर्ट की अवलेहना में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म के उसी मुकदमे में समझौता करने और अपने बयान से मुकरने का दबाव बनाने के लिए विजय मिश्र की बेटियां, बेटा, भतीजे और दामाद सहित अन्य लोग उसके घर में जबरन घुसे थे। सभी ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए सादा कागजों पर हस्ताक्षर कराने का प्रयास करते हुए प्रताड़ित किया था।
जैतपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभुकांत के अनुसार, भदोही के गोपीगंज थाने के कौलापुर निवासी विजय मिश्र का पुत्र विष्णु मिश्र, प्रयागराज के अल्लापुर में रहने वाली विजय मिश्र की बेटी रीमा पांडेय, भदोही के गोपीगंज थाने के कौलापुर निवासी प्रकाश चंद्र मिश्र, गोपीगंज थाने के कौलापुर निवासी विकास मिश्र, जौनपुर के बरसठी थाना के नरहर में रहने वाली बीमा दुबे व उसके पति राज दुबे उर्फ पंकज दुबे, मुंबई में रहने वाली गरिमा तिवारी और उसके पति मुकेश तिवारी, मुंबई में रहने वाले रतन मिश्रा और विमलधर दुबे शामिल हैं। पुलिस ने विजय मिश्र को 2 दिसंबर 2021 को आगरा जेल से लाकर वाराणसी की अदालत में पेश किया था। वहीं, विजय मिश्र के भतीजे और भदोही के डीह ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्र को 8 दिसंबर 2021 को गिरफ्तार किया गया था।