पुराने मुकदमें में सुलह की मिल ही एक शख्स को धमकी, गाड़ी के नाम पर लाखों रुपये ठगने के आरोप...

मूल रुप से स्टेशन रोड जनपद गाजीपुर के रहने वाले मिथलेश वर्मा पिछले वर्ष सिगरा थाना के छित्तूपुर में रहते थे। उसी दौरान मिथलेश वर्मा को अपने मित्र महफूज खान से पता चला की जंगीपुर निवासी फरहान खान अपनी गाड़ी सफारी स्टॉर्म बेचना चाहता है।

पुराने मुकदमें में सुलह की मिल ही एक शख्स को धमकी, गाड़ी के नाम पर लाखों रुपये ठगने के आरोप...

वाराणसी, भदैनी मिरर। एक पुराने मुकदमें को वापस लेने के लिए मिल रही धमकी को लेकर बड़ी गैबी आवास-विकास कॉलोनी के अस्थाई निवासी मिथिलेश वर्मा ने भेलुपुर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है। 

पैसा भी लिया और गाड़ी भी नहीं दी

मूल रुप से स्टेशन रोड जनपद गाजीपुर के रहने वाले मिथलेश वर्मा पिछले वर्ष सिगरा थाना के छित्तूपुर में रहते थे। उसी दौरान मिथलेश वर्मा को अपने मित्र महफूज खान से पता चला की जंगीपुर निवासी फरहान खान अपनी गाड़ी सफारी स्टॉर्म बेचना चाहता है। मिथलेश ने गाड़ी की कीमत 3,50000 रुपया आंकी। सौदा तय होने के बाद मिथलेश गाड़ी लेकर चले आये और फरहान खान को बैक ट्रांजेक्शन से पैसे दे दिए। इतना ही नहीं मिथलेश का कहना है कि उन्होंने गाड़ी की आईएमआई भी भरी है। आरोप है कि वर्ष 2020 में 6 मई को फरहान खान सुबह 8 बजे गाड़ी आरटीओ आफिस से ट्रासफर करवाने के नाम पर मिथलेश वर्मा से ले गया और उसे वापस भी नहीं किया। जब मिथलेश ने पैसे या गाड़ी की मांग की तो फरहान तरह-तरह से धमकी देने लगा।

जांच कर की जा रही कार्यवाही

प्रभारी निरीक्षक भेलुपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि मिथलेश की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच की जा रही है, जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी। सिगरा थाने में मिथलेश ने पिछले वर्ष मुकदमा दर्ज करवाया था।