पैसे और ठेकेदारी का हिस्सा मांगने पर हुई थी बंद डेयरी फॉर्म में मनोज यादव की हत्या, दो गिरफ्तार असलहा और कारतूस बरामद
वाराणसी,भदैनी मिरर। नैपुरा गाँव के बृजेश मिश्रा के बंद पड़े डेयरी फॉर्म में सिर में गोली मारकर भदोही ज्ञानपुर के गिरधरपुर थाना कोतवाली निवासी मनोज यादव की हुई हत्या का खुलासा शुक्रवार को वाराणसी ग्रामीण की जंसा थाने की पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर असलहा और कारतूस बरामद किया है। एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। हरहुआ स्थित पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी ग्रामीण अमित वर्मा घटना का अनावरण किया।
मनोज बार बार मांगता था पैसे
एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि विगत 10 सितंबर को नैपुरा निवासी शुभम मिश्रा ने सूचना पुलिस को सूचना दी कि किसी ने बंद पड़े डेयरी में मनोज यादव की हत्या कर दी है। सूचना के बाद जांच में सामने आया कि मृतक मनोज यादव आठ- दस वर्षो से बृजेश मिश्रा के साथ रहकर ठेकेदारी आदि का पार्टनरशिप मे कार्य करता था और मृतक मनोज यादव का काफी पैसा बृजेश मिश्रा नें लिया था। बृजेश मिश्रा को व उसके मित्र को भी अपने व्यवहार पर मृतक मनोज ने तीन वर्ष पहले लगभग 2 से 3 लाख रुपये के जेवर ज्ञानपुर के ही दो सेठो से उधार दिलाया था। बार बार मनोज यादव गहने के पैसे तथा ठेकेदारी मे अपने हिस्से के बचे हुए पैसे को बृजेश मिश्रा से मांग रहा था।
थोड़ी की चूक ने पकड़वाया
एसपी ग्रामीण ने बताया कि वादी बृजेश मिश्रा द्वारा पंजीकृत कराये गये अभियोग और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नेचर ऑफ क्राइम अलग-अलग पाया गया। संदेह होने की दशा मे पूछताछ करने पर शुभम मिश्रा ने राज खोल दिये। शुभम ने पैसो को हड़प करने की नियत से अपने मौसी के लडके बृजेश मिश्रा द्वारा बनायी गयी योजना के तहत धोखा देकर मनोज यादव को घर से बुलाकर डेरी फार्म पर गोली मारकर हत्या कर असलहा व कारतूस अशोक पाण्डेय के घर छुपा दिया। पुलिस इस मामलें में बृजेश मिश्रा की तलाश कर रही है। इस मामलें में पुलिस ने शुभम मिश्रा उर्फ आशुतोष मिश्रा संहसापुर बेल्हना थाना राजातालाब और अशोक पाण्डेय निवासी आपी थाना जन्सा को देशी निर्मित अवैध पिस्टल .32 बोर व चार जिन्दा कारतूस .32 बोर मय मैगजीन के अलावा एक अदद देशी अवैध तमंचा .315 बोर व 3 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक अदद मिस कारतूस .315 बोर, एक अदद खोखा .315 बोर बरामद किया है। इनकी गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में जंसा थानाध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा, चौकी इंचार्ज रामेश्वर सब इंस्पेक्टर मो. शाबान, चौकी इंचार्ज जंसा सब इंस्पेक्टर अरुण प्रताप सिंह, सब इंस्पेक्टर दिलीप गुप्ता, कांस्टेबल दीपक गुप्ता, कांस्टेबल नीरज राय, कांस्टेबल परमानंद शामिल रहे।
यह भी पढ़े- डेयरी में युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस