पैथलॉजी से घर लौट रही महिला के गले से बदमाशों ने नोची चेन, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस...

पैथलॉजी से घर लौट रही महिला के गले से बदमाशों ने नोची चेन, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस...
घटना के बाद मौके पर जांच करती सर्विलांस और क्राइम ब्रांच टीम

वाराणसी, भदैनी मिरर। चेन स्नेचरों का गिरोह एक बार फिर क्षेत्र में सक्रिय हो गया है। पिछले दिनों हुई घटनाओं के खुलासे में पुलिस जुटी ही थी कि बुधवार को बाइक सवार चेन स्नेचरों ने सुन्दरपुर के नेवादा में महिला के गले से चेन नोचकर भाग निकले। क्षेत्र में गश्त कर रही फैंटम और पिकेट को भनक तक नहीं लगी। घटना की सूचना जैसे ही सीसीआर (क्राइम कंट्रोल रुम) यूपी 112 को गई, लंका पुलिस के होश फाख्ता हो गए। तत्काल पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग कराई लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।


मिली जानकारी के मुताबिक नेवादा स्थित अकाश गंगा अपार्टमेंट में रहने वाले गणेश सिंह आयुर्वेद दवा से संबंधित काम करते हैं। उनकी पत्नी नीतू सिंह बुधवार को बेटी सृष्टि की जांच कराने पैथोलॉजी गई थी। पैथोलॉजी से कुछ दूर वह पहुंची ही थी कि पीछे से बाइक सवार दो युवक गाड़ी की रफ्तार धीमी कर पता पूछने लगे। आरोप है कि इसी दौरान वह गले से झपट्टा मारकर गले की चेन ओ चली जिसकी कीमत लगभग ₹ 70 हजार है। नीतू का कहना था कि हमारे साथ छोटी बेटी थी इसलिए कुछ कर नहीं पाई।


घटना की सूचना मिलते ही भेलूपुर और लंका पुलिस एक्टिव मोड में आ गई। सभी चौकी इंचार्ज अपने अपने क्षेत्र में नाकेबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग शुरू कराई। उधर पुलिस की एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। इंस्पेक्टर लंका महेश पांडे ने बताया कि महिला के साथ घटना हुई है जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे।

पिछली घटनाएं भी बनी है सरदर्द

सर्किल भेलूपुर में पिछले दिनों हुए चेन स्नेचिंग की घटनाएं अभी सर दर्द बनी ही हुई है। भेलूपुर पुलिस द्वारा रविंद्रपुरी में चेन स्नेचिंग के प्रयास में तीन अभियुक्तों के साथ एक बाल अपचारी को पकड़कर चेन बरामदगी भी जांच के घेरे में आ गई है। लगातार हो रही चेन स्नैचिंग से अब जनता भयभीत है। थाना लंका और भेलूपुर पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी ही है और अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे है।