#Varanasi : पुलिस से झड़प मामले में कसा शिकंजा, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु...

#Varanasi : पुलिस से झड़प मामले में कसा शिकंजा, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु...

वाराणसी,भदैनी मिरर। भेलूपुर के शिवाला में शनिवार की रात्रि कोरोना कर्फ्यू का पालन करा रहे पुलिस से हुई झड़प में अब अजरकतत्वों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली गई। पुलिस को सूचना मिली था कि शिवाला पर कर्फ्यू के बाबजूद चाय की दुकान पर दर्जनों लोग बिना मास्क पर खड़े होकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। जिसके बाद फैंटम के साथ चौकी इंचार्ज दीपक कुमार रानावत पहुंचे। चौकी इंचार्ज एकत्र लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रयोग करने के साथ ही लॉकडाउन  का पालन करने की बात कही, जिसके बाद उपस्थित भीड़ ने आक्रामक होकर जिंदाबाद और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।


एडिशनल सीपी काशी ज़ोन विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। चौकी इंचार्ज ने अपनी तहरीर में कहा है कि क्षेत्रीय नेता परवेज कादिर अपने पुत्र खान साहब और मोहल्ले के आसीफ खान, सहजादे खान, सुल्तान मिर्जा, सेराज अली, साजिद टेलर सहित 15-20 अज्ञात लोग इक्कठा होकर पुलिस से अभद्रता करते हुए नारेबाजी करने लगे, जिसके बाद जनता को गलत तथ्य बताते हुए जनता को भड़काने लगा, जिससे लॉ एंड आर्डर की समस्या उत्पन्न हो गई। जिसके बाद थानेेे से फोर्स बुलाई गई। मौके पर चौकी इंचार्ज दुर्गाकुंड प्रकाश सिंह, दरोगााा सनी निषाद, एसएसआई सुधीर त्रिपाठीी पहुंचे।


चौकी इंचार्ज की तहरीर पर उत्तर प्रदेश महामारी एक्ट, धारा 147, 148, 269, 270 और 353 में मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई हैI सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करवाकर शरारती तत्वों पर कानूनी कार्रवाई जारी है।