जेल में बंद निलंबित CO बर्खास्त: रेप पीड़िता के आत्मदाह प्रकरण में अमरेश सिंह बघेल पर गिरी गाज, जाने आत्मदाह के बाद क्या-क्या हुई कार्रवाई

जेल में बंद निलंबित CO बर्खास्त: रेप पीड़िता के आत्मदाह प्रकरण में अमरेश सिंह बघेल पर गिरी गाज, जाने आत्मदाह के बाद क्या-क्या हुई कार्रवाई
निलंबित सीओ अमरेश सिंह बघेल

वाराणसी,भदैनी मिरर। जिला जेल में बंद निलंबित डिप्टी एसपी अमरेश सिंह बघेल को प्रदेश सरकार ने पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया है। अमरेश को बीती 30 सितंबर को वाराणसी पुलिस ने बाराबंकी से गिरफ्तार किया था। अमरेश पर वाराणसी के बहुचर्चित सांसद अतुल राय रेप केस में घोर लापरवाही बरतने, पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने और अपनी जांच में पीड़िता के संबंध में ही निंदनीय टिप्पणी अंकित करने का आरोप है। गौरतलब है कि अमरेश को इस प्रकरण में 30 दिसंबर 2020 को निलंबित किया गया था और अब यह कार्रवाई हुई है।

आत्मदाह से पहले लाइव वीडियो में लिया था नाम

सोशल मीडिया पर आत्मदाह से पहले पीड़िता और उसके गवाह द्वारा लाइव वीडियो बनाते समय दोनों ने कहा था कि अतुल राय के इशारे पर वाराणसी के पूर्व SSP अमित पाठक, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर, निलंबित डिप्टी SP अमरेश सिंह बघेल, दरोगा संजय राय और उसके बेटे समेत कुछ जज उनके पीछे पड़े हुए हैं। पीड़िता और उसके दोस्त ने आरोप लगाया था कि कोर्ट के ट्रायल के दौरान अमिताभ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मामले को हल्का करने का प्रयास किया और लोगों को मिसगाइड करने लगे। ये भी आरोप लगाया कि इन सभी की मिलीभगत से दोनों (रेप पीड़िता और उसके गवाह) पर फर्जी प्रकरण दर्ज हुए। महिला को चरित्रहीन साबित करने की कोशिश की गई।

जानें कब, क्या हुआ

  1. 1 मई 2019 को बलिया निवासी कथित रेप पीड़िता ने लंका थाने में सांसद अतुल राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।
  2. 22 जून 2019 को अतुल राय ने वाराणसी की अदालत में सरेंडर किया, जेल गए।
  3. अतुल राय बीते सवा 2 साल से प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं।
  4. 2 दिसंबर 2020 को पीड़िता के गवाह सत्यम प्रकाश राय ने लंका थाने धमकी मिलने का मुकदमा दर्ज कराया।
  5. 30 दिसंबर 2020 को अतुल राय को क्लीन चिट देने और पीड़िता और गवाह के चरित्र पर उंगली उठाने के आरोप में शासन ने जांचकर्ता सीओ भेलूपुर रहे अमरेश सिंह बघेल को निलंबित कर दिया था।
  6. 2 अगस्त 2021 को रेप पीड़िता के खिलाफ कैंट थाने में दर्ज मुकदमे में अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया।
  7. 16 अगस्त 2021 की दोपहर सुप्रीम कोर्ट के सामने पीड़िता और गवाह ने फेसबुक पर लाइव हुए और आत्मदाह किया।
  8. आत्मदाह की घटना के बाद यूपी सरकार ने दो सदस्यीय जांच समिति गठित की। 
  9. टीम में पुलिस महानिदेशक डॉ. आरके विश्वकर्मा और नीरा रावत शामिल है। जांच टीम ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को 23 अगस्त को बयान दर्ज करने के लिए तलब किया है। 
  10. 21 अगस्त को पीड़िता के मित्र और गवाह सत्यम की इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
  11. 24 अगस्त को बलिया निवासी पीड़िता ने भी दम तोड़ा।


आत्मदाह बाद यह हुई कार्रवाई 

  • 16 अगस्त को प्रदेश सरकार ने पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के 2 अधिकारियों को प्रकरण की जांच सौंपी।
  • 16 अगस्त को एसएसपी वाराणसी रहे आईपीएस अमित पाठक को गाजियाबाद पुलिस कप्तान के पद से हटाकर डीजीपी ऑफिस से अटैच किया गया।
  • 17 अगस्त को तत्कालीन इंस्पेक्टर कैंट राकेश कुमार सिंह और दरोगा गिरजा शंकर यादव को निलंबित कर दिया गया।
  • 27 अगस्त को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को लखनऊ से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
  • एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई। एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया।
  • 30 सितंबर को बाराबंकी टोल प्लाजा से वाराणसी पुलिस ने निलबिंत सीओ अमरेश सिंह बघेल को गिरफ्तार किया। लंका थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने सहित कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।