इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग ले रहा दरोगा गिरफ्तार: दो वर्ष पूर्व महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का कराया था मुकदमा दर्ज, दागी पुलिसकर्मियों में हड़कंप

इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग ले रहा दरोगा गिरफ्तार: दो वर्ष पूर्व महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का कराया था मुकदमा दर्ज, दागी पुलिसकर्मियों में हड़कंप

वाराणसी, भदैनी मिरर। बजरडीहा चौकी पर तैनाती के वक्त महिला से चर्चित दरोगा उमराव खान मंगलवार रात इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग लेते वक्त टीम ने पीटीसी सीतापुर से हिरासत में ले ली। दरोगा उमराव खान पर आरोप है कि वह बजरडीहा के ही तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने के साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। बुधवार को उमराव खान की कोर्ट में पेशी होगी। उमराव खान पिछले दो सालों से वांछित चल रहा था। इस कार्यवाही से दागी पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। 

बता दें कि वर्ष 2020 में 5 फरवरी को भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने वाली पीड़िता के अनुसार, करीब तीन साल पहले भेलूपुर थाने की बजरडीहा चौकी पर दरोगा उमराव खान तैनात था। इसी दौरान उसे नशीला पदार्थ खिला कर दरोगा उमराव, बजरडीहा क्षेत्र के मैनुद्दीन व मो. इब्राहिम ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

महिला का आरोप था कि आरोपियों ने वारदात की वीडियो भी बना ली। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लगातार शारीरिक शोषण करते रहे। उसने तीनों की करतूतों का विरोध किया तो बजरडीहा क्षेत्र के ही मो. शाहिद ने सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल कर दिया। मुकदमा लिखे जाने के बाद पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी, जबकि उमराव खान की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।

घटना जब प्रकाश में आया तो दरोगा उमराव खान मऊ जिले की शहर कोतवाली की हट्टी मदारी चौकी के प्रभारी पद पर तैनात था। घटना की जानकारी मिलते ही मऊ के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने दरोगा को निलंबित कर दिया था। 

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा कि अपराध करके कोई भी बच नहीं सकता। कमिश्नरेट पुलिस सभी मुकदमों की विवेचना गम्भीरता से कर रही है। उमराव खान की गिरफ्तारी सीतापुर पीटीसी से की गई है।