अब सवाल आखिर सही कौन? रोहनियां पुलिस ने कहा हमने 104 पेटी शराब पकड़ा DCM मालिक बोला- मेरी 207 पेटी शराब थी! दूसरे ट्रक से पकड़ाया 440 पेटी दारु
वाराणसी,भदैनी मिरर। आखिर अब सच कौन बोल रहा है यह तो भविष्य के गर्भ में है। रोहनियां पुलिस का एक गुड़ वर्क विवादों में आ गया है। अखरी से रोहनियां पुलिस ने एक मालवाहक (DCM) से 104 पेटी शराब पकड़ने का दावा किया तो मालवाहक के मालिक ने पुलिस ने आरोप लगाया की पुलिस कार्यवाही करें, मगर पूरे शराब की बरामदगी तो दिखाए? सोशल मीडिया पर जब मामला तूल पकड़ा तो उच्चाधिकारियों ने प्रकरण को दिखवाने की बात कही।
रोहनियां पुलिस का कहना है कि जिला रोहतक हरियाणा निवासी रविन्द्र और नीरज को पकड़कर 104 पेटी शराब बरामद की गई। वही पुलिस कार्यवाही पर मालवाहक के मालिक ने गंभीर सवाल खड़े किए है। हरियाणा निवासी वाहन मालिक सुनील के मुताबिक डीसीएम में 207 पेटी शराब था। वाहन में जीपीएस होने से पुलिस पकड़ने के बाद 3 घण्टे कहा-कहा वाहन घुमती रही, उसका पूरा विवरण है। मालिक सुनील का कहना है कि हमसे अनजाने में गलती हुई है, मगर कानून तो अपना काम सही करे। हम कोर्ट जाएंगे और वहां सही गलत का फैसला हुआ। हमने 207 पेटी शराब लादी थी, पुलिस 104 पेटी बरामदगी दिखा रही है आखिर मेरे 103 पेटी शराब कहा गए? पुलिस खुन्नस में हमारे ड्राइवर पर धारा 307 (हत्या का प्रयास) की धारा लगा दी है, पुलिस बताये तो सही आखिर हत्या का प्रयास हुआ तो कौन पुलिसकर्मी घायल हुआ? उधर प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्रा का कहना है कि जो बरामदगी हुई है उसी की लिखापढ़ी हुई है, कुछ लोग अनर्गल प्रलाप कर रहे है।
440 पेटी शराब बरामद
रोहनियां पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर ट्रक से एड़िया खेरी थाना मावली जनपद उदयपुर राजस्थान निवासी बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर 440 पेटी शराब बरामद करने का दावा किया है। अवैध शराब की खेप हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी।