#PoliceNews : भेलूपुर पुलिस ने पकड़ा गैंगेस्टर का अपराधी, स्विफ्ट डिजायर में 102 बोतल लदी शराब के साथ 2 धराये, लक्सा पुलिस ने दबोचा 2 मोबाइल छिनैत, लंका में गिरफ्तार हुआ छेड़खानी का आरोपी

#PoliceNews : भेलूपुर पुलिस ने पकड़ा गैंगेस्टर का अपराधी, स्विफ्ट डिजायर में 102 बोतल लदी शराब के साथ 2 धराये, लक्सा पुलिस ने दबोचा 2 मोबाइल छिनैत, लंका में गिरफ्तार हुआ छेड़खानी का आरोपी

वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की दो 2 थानों ने आज गुड वर्क किया है। भेलूपुर थाने में गैंगेस्टर का अपराधी पकड़ा गया है तो लक्सा पुलिस ने एक मोबाइल छिनैत और अवैध रुप से शराब बेच रहे दो युवकों को पकड़ा है। पुलिस तीनों मामलों में न्यायालय चालान कर दी है। 

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश से मिले गैंगेस्टर एक्ट के वांछित आरोपियों के पकड़ने के निर्देश के बाद एक्टिव भेलूपुर पुलिस ने खोजवां किरहिया मोड़ से राधे यादव को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि किरहिया अखाडा मारुका माता मन्दिर अहिराना निवासी राधे यादव को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वालों में चौकी इंचार्ज खोजवां वेद प्रकाश यादव, दरोगा अनिल कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मनोहर राम, कांस्टेबल विशाल तिवारी, कांस्टेबल अमित कुमार शामिल रहे।

वही दूसरी सफलता लक्सा पुलिस को मिली है। मुखबिर खास की सूचना पर  परसीपुर भदोही निवासी मोबाइल छिनैत विकास पासवान और सुभाष प्रजापति उर्फ गोलू निवासी  हबीबपुरा थाना चेतगंज जनपद वाराणसी को लालकुटी व्यायामशाला के पास से  गिरफ्तार किया गया। इनके पास से पुराने मुकदमें में छीनी गई मोबाईल को बेचने से मिले दो हजार रुपये बरामद हुआ। पकड़ने वाली पुलिस टीम में दरोगा वीरेन्द्र यादव, कांस्टेबल राकेश यादव, कांस्टेबल जितेन्द्र यादव और कांस्टेबल राकेश चौरसिया शामिल रहे।

तीसरा गुड़ वर्क भी थाना लक्सा से ही जुड़ा है। पुलिस ने सूचना पर एक स्लेटी कलर की स्वीफ्ट डिजायर गाडी में एम बाजार लक्सा रोड के किनारे से   नगनौसा थाना नगनौसा जनपद नालन्दा बिहार निवासी अमित कुमार और निवासी गोसाई टोला पाटलीपुत्र थाना पाटलीपुत्र पटना (बिहार) निवासी सूरज को नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 102 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतल रायल स्टेज, 375 ml 8 बोतल अंग्रेजी शराब ब्लेण्डर प्राइड, 750ml 23 बोतल बड़ी अंग्रेजी शराब रायल स्टेज, 750ml बड़ी बोतल अंग्रेजी शराब की, 23 बोतल ग्रीन लेवल, 180 ml छोटी पैकेट में 48 पीस बरामद की। पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर को सीज कर दिया है। यह गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में दरोगा बालमुकुन्द शुक्ल, दरोगा राजू कुमार,महिला कांस्टेबल पूजा, कांस्टेबल चन्दन गुप्ता, कांस्टेबल सुरेन्द्र साह और कांस्टेबल राहुल कुमार यादव शामिल रहे।नाबालिग से करता था अश्लील हरकत

लंका पुलिस ने नाबालिग युवती से अश्लील हरकत करने के आरोपी  सुनील यादव को नुआव तिराहे से अखरी रोड पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है। लंका के दरोगा दुर्गेश सिंह ने बताया कि आरोपी पर आईपीसी की  धारा-354, 354घ, 504, 507 व 7/8 पाक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत था।