चौकी प्रभारी पर गिरी गाज: डकैती करने वाले बदमाशों की सरगर्मी से तलाश, अखरी चौकी पर तैनात हुए 4 दरोगा और 10 सिपाही चार पहिया वाहन भी मिला
वाराणसी,भदैनी मिरर। रोहनियां थाने के अखरी चौकी अंतर्गत चंद्रिका नगर कॉलोनी में हुई डकैती की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा काफी गम्भीर है। घटना के अनावरण और आतंकित कर घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच के अलावा थाने की टीम गठित कर दी है। डॉग स्क्वायड के बाईपास तक जाकर वापस आने के बाद एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वही पुलिस को शक है कि बदमाशों को मुखबिरी करने वाला कोई लोकल है।
चौकी इंचार्ज निलंबित
डकैती की घटना के बाद एसपी ग्रामीण ने अखरी पुलिस चौकी प्रभारी को चौकी क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण न रख पाने और कानून व्यवस्था को बनाये रखने में शिथिलता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक को यह भी जांच में पता चला है कि क्षेत्र में प्रभावी रात्रि गश्त, पिकेट न करने से आपराधिक घटनाओं की वृद्धि हुई है।
संबंधित खबर- बंधक बनाकर रिटायर्ड प्रोफेसर के घर उत्पात, समेट ले गए आभूषण और नकदी
शासन को भेजा गया है रिपोर्ट
एसपी ग्रामीण ने अखरी चौकी का परिक्षेत्र बड़ा होने के कारण अपराध व अपराधिओं पर प्रभावी नियंत्रण, जनसमस्याओं को प्रभावी रूप से निस्तारण करने के लिए 4 दरोगा और 10 आरक्षियों की नियुक्ति की है। इसके अलावा अखरी चौकी क्षेत्र में एक चार पहिया वाहन की भी व्यवस्था की गई है । चौकी परिक्षेत्र के वृहद स्वरूप को देखते हुए तथा अपराध व अपराधियों के नियंत्रण करने और जनसमस्याओं का यथाशीघ्र निस्तारण के लिये पूर्व में अखरी चौकी परिक्षेत्र को थाना बनाये जाने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।