#PoliceKhabar: एसपी देहात ने सक्रिय अपराधियों को किया हत्यारा गैंग घोषित, बाइक सवार को धक्का मारने वाला मैजिक संग गिरफ्तार
वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस अधीक्षक (SP) ग्रामीण आईपीएस अमित कुमार ने लोहता क्षेत्र के सक्रीय अभ्यस्त अपराधियों के गैंग को हत्यारा गैंग पंजीकृत कराया है। जिसमें गैंग लीडर के अलावा छह लोग शामिल है। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए एसपी ग्रामीण ने कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही हत्या और हत्या के प्रयास पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के लिए थाना लोहता क्षेत्र के शातिर अपराधियों के गैंग को चिंहित किया है।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि कौशल यादव निवासी भट्टी थाना लोहता अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए गैंग का संचालन करता है। यह अभयस्त अपराधी है और हत्या, हत्या के प्रयास जैसे अपराध कारित करने में संलिप्त है। इसके गैंग को जनपद स्तर पर हत्या और हत्या का प्रयास करने वाले गैंग के रूप में पंजीकरण किया गया है। इस गैंग को डी-58/2021 हत्यारा गैंग घोषित किया गया है।
कौशल यादव के अलावा इस गैंग के सदस्य में लखमीपुर थाना लोहता निवासी अजय यादव, निवासी भट्ठी लोहता का अजीत यादव, लोहता के भट्टी निवासी सुजीत यादव, लखमीपुर थाना लोहता निवासी गनेश यादव, चोरवा बारी महेशपुर थाना मण्डुवाडीह निवासी विवेक कुमार यादव उर्फ विक्की, घमहापुर थाना लोहता निवासी रामविलास यादव शामिल है।
मैजिक के धक्के से बाइक सवार की हुई थी मौत
बड़ागांव के बाबतपुर वाराणसी मार्ग पर शुक्रवार की शाम 6 बजे मैजिक की चपेट में आने बाइक सवार आदित्य गौंड (19) ने दम तोड़ दिया था। सुचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम भिजवाने के साथ ही मैजिक चालक और मैजिक की तालश शुरु कर दी थी।
मृतक युवक के परिजनों की तहरीर पर बड़ागांव थाने में आईपीसी की धारा 279, 337, 338, 304 ए, 427 दर्ज किया गया था। पुलिस ने काजीसराय चौराहा के पास से मैजिक संग आरोपी यूनूस उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया।