वैश्य समाज UP चुनाव को लेकर लेगा निर्णय, 18 अक्टूबर को महासम्मेलन में व्यापारियों के उत्पीड़न पर होगी चर्चा...

वैश्य समाज UP चुनाव को लेकर लेगा निर्णय, 18 अक्टूबर को महासम्मेलन में व्यापारियों के उत्पीड़न पर होगी चर्चा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां राजनीतिक समीकरण सेट करने में लगे है। समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आगामी 18 अक्टूबर सोमवार को पांडेयपुर में साहू राठौर महासभा व वैश्य सभा सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिस सम्बंध में शनिवार को पत्रकारवार्ता कर राजकुमार जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य माननीय जगजीवन प्रसाद बाबू होंगे।

22 से 25 फीसदी का हिस्सेदारी रखता है वैश्य समाज

पत्रकारवार्ता कर राजकुमार जायसवाल, आयोजक दीप चंद गुप्ता व नन्हे जायसवाल ने कहा कि कुछ दिनों में यूपी के अंदर विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में वैश्य समाज को एकजुट कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। यूपी में 22 से 25 फीसदी की भागीदारी रखने वाला वैश्य समाज हमेशा से ठगा महसूस कर रहा है। वैश्य समाज के लोग ज्यादातर व्यापारों से जुड़े हुए है, इसलिए लगातार व्यापारियों के उत्पीड़न से हम मर्माहत है। पहले नोटबन्दी फिर जीएसटी लाकर व्यापारियों का दोहन किया गया है।होटल में सोए हुए व्यापारी की हत्या तक कर दी जाती है, लेकिन वर्तमान सरकार की चुप्पी व्यापारियों को पीड़ा दी है।

वादों पर विफल है भाजपा सरकार

राजकुमार जायसवाल ने कहा कि वैश्य समाज ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर वर्ष 2014, वर्ष 2017 और वर्ष 2019 में विश्वास करते हुए जनादेश दिया था, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार जनाकांक्षाओं पर पूरी तरह विफल है। प्रदेश की जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है।समाज का हर वर्ग चाहे वह व्यापारी हो, किसान, नौजवान, छात्र,महिलाएं या  नौकरी-पेशा से जुड़ा वर्ग हर व्यक्ति परेशान है। भाजपा ने जितने भी चुनावी नारे दिए थे, उसमें एक भी पूरे नहीं हुए। महंगाई ने सभी वर्ग का कमर तोड़ दी है, रसोईगैस से लेकर पेट्रोल के दाम तक आसमान छू रहे है।