अच्छा नाटक करती है कांग्रेस: वाराणसी पहुंचे साक्षी महाराज ने कहा अबकी UP में 300 पार, जिसे जनता नकार दे उस पर टिप्पणी करना उचित नहीं...

अच्छा नाटक करती है कांग्रेस: वाराणसी पहुंचे साक्षी महाराज ने कहा अबकी UP में 300 पार, जिसे जनता नकार दे उस पर टिप्पणी करना उचित नहीं...

वाराणसी,भदैनी मिरर। अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) से सांसद साक्षी महाराज शनिवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly elections ) में केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) और राज्य की योगी सरकार (Yogi Government) के महामंत्र 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के दम पर बीजेपी प्रदेश में 300 पार सीटें जीतेगी।

जनता ने नकारा तो हम क्यों करें टिप्पणी

वाराणसी पहुंचे साक्षी महाराज से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के किसान न्याय रैली के सवाल पर कहा कि जिस पार्टी को हिंदुस्तान की जनता ने नकार दिया, जिस पार्टी ने देश के विभाजन जैसा अपराध किया, जिस पार्टी ने 65 वर्षों तक देश को लूटा और जिस पार्टी को जनता ने लोकसभा के विपक्ष में भी बैठने के लायक नही छोड़ा ऐसी पार्टी पर टिप्पणी करना मैं उचित नही समझता। कांग्रेस नेता अजय लल्लू द्वारा देश की कानून व्यवस्था के खिलाफ झाड़ू लगाने और लगातार इसपर बीजेपी को घेरे जाने के सवाल पर कहा कि मोदी जैसा प्रधानमंत्री और योगी जैसा मुख्यमंत्री आजतक नहीं हुआ है जिनकी प्रशंसा विदेशों में भी की जाती है। उनकी लोकप्रियता का सम्मान करना चाहिए।

अच्छा नाटक करती है कांग्रेस

कांग्रेस की रैली के पहले प्रियंका गांधी को माता कुष्मांडा के रूप में पोस्टर दिखाने के सवाल पर साक्षी महाराज ने कहा कि कांग्रेस को नाटक करना अच्छा आता है और यह मां का अपमान है। नवरात्र है मैं व्रत रखता हूँ इसलिए किसी महिला पर अभद्र टिप्पणी नहीं करना चाहता। महाश्मशान के मंदिरों में पानी भरने पर कांग्रेस द्वारा किये जाने वाले प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि इतना विकास 65 वर्षों में नही हुआ जितना मोदी और योगी की सरकार में हो रहा है इसकी प्रशंसा होनी चाहिए। मेरा भी दो आश्रम कॉरिडोर के लिए तोड़ा गया, लेकिन दूसरे जगह बनाया भी गया तो मैंने तो प्रदर्शन या धरना नहीं किया। विकास की दृष्टि से जो कार्य हो उसकी प्रशंसा करनी चाहिए। जिनको अलोचना करना है करते रहें। उनकी स्थिति खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचने जैसी है। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से मेनका और वरुण गांधी को बाहर किये जाने के सवाल पर कहा कि बीजेपी कोई लिमिटेड कंपनी नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है और यहाँ जो कुछ भी होता है लोकतांत्रिक तरीके से होता है और जो हुआ है उसका सम्मान करता हूं।