ईडी के सवालों से बौखलाहट क्यों? साध्वी निरंजन ज्योति बोली मस्जिदों से स्वास्तिक और त्रिशूल नहीं होते..

एक दिवसीय दौरे पर काशी पहुंची सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने सरकार के आठ साल की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा की सरकार ने गरीबों को फोकस करके काम किया है.

ईडी के सवालों से बौखलाहट क्यों? साध्वी निरंजन ज्योति बोली मस्जिदों से स्वास्तिक और त्रिशूल नहीं होते..
सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देती साध्वी निरंजन ज्योति.

वाराणसी,भदैनी मिरर। सांसद साध्वी निरंजन ज्योति अपने एक दिवसीय दौरे पर काशी पहुंची. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर तारीफ के पुल बांधते हुए कहा की इन 8 सालों में सरकार ने बेहतर काम किया है. विभिन्न योजनाओं और कार्यो को गिनाते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ हर मूल सुविधाओं पर ध्यान दिया है.

राहुल गांधी से ईडी के पूछताछ के सवाल पर उन्होंने कहा की जब छोटा आदमी पकड़ा जाता है तो शांति रहती है और जब राहुल गांधी से पूछताछ हो रही है तो दिक्कत क्यो? जब उन्होंने कुछ किया ही नहीं है तो इतनी बौखलाहट क्यो? 

कोर्ट में मामला है धैर्य रखें

सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने ज्ञानवापी मामलें पर कहा की ज्ञानवापी मस्जिद है तो मुस्लिम भाई धैर्य रखें. कोर्ट किसी के दबाव में नहीं आती वह सबूतों के आधार पर फैसला सुनाती है. अयोध्या में मंदिर होने के सबूत थे तब वहां पर मंदिर निर्माण हुआ है. मस्जिदों में स्वास्तिक, त्रिशूल और शिवलिंग नहीं हुआ करती. नंदी हर चीज के गवाह है, फिर भी मामला कोर्ट में है इसलिए टिप्पणी करना उचित नहीं.

देश को अस्थिर करने के लिए हो रहे बवाल

सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा की हर जुम्मे पर हो रहे बवाल देश को अस्थिर करने की कोशिश है. जब तुम्हे मालूम है की वहां मस्जिद है तो भयभीत क्यो होते हो? देश को अस्थिर करने की कोशिश है, सरकार के आठ सालों के कामों से विपक्ष बैक फुट पर आ गया है.

8 सालों के कामों की बनारस दे रही गवाही

सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा की 8 साल बेमिसाल. प्रत्यक्ष तो प्रमाण की जरूरत नहीं होती है. सरकार के आठ सालों के कामों की बनारस खुद गवाही दे रहा है. बनारस में इतना बड़ा बदलाव न कभी हुआ था और न ही कभी होगा. उन्होंने कहा की भाजपा देश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों तक अपनी योजना पहुंचाई है. सरकार ने आठ वर्षों में साढ़े 3 करोड़ लोगों को मकान दे चुके है, 9 करोड़ लोगों को गैस चूल्हा दे चुके है. महिलाओं को शौचालय देकर प्रधानमंत्री ने जो इज्जत दी उससे महिलाओं को कई बीमारियों से बचाया.