ओमप्रकाश राजभर बोले- महंगाई पर स्मृति ईरानी क्यों नहीं PM को देती है चूड़ी?, BJP ने साढ़े चार साल में झूठ, भ्रष्टाचार, ठगी और फ्रॉड किया है

ओमप्रकाश राजभर बोले- महंगाई पर स्मृति ईरानी क्यों नहीं PM को देती है चूड़ी?, BJP ने साढ़े चार साल में झूठ, भ्रष्टाचार, ठगी और फ्रॉड किया है

वाराणसी, भदैनी मिरर। सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने वाराणसी में रविवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में साढ़े चार साल तक केवल झूठ, भ्रष्टाचार, ठगी और फ्रॉड की है, यही उसका रिपोर्ट कार्ड है। प्रयागराज कुंभ से लेकर राम मंदिर तक भाजपा के लोगों ने भ्रष्टाचार और घोटाला किया। इनकी रिपोर्ट कार्ड की हकीकत यह है कि इनके राज में पहली बार श्मशान से गांवों में लाशें गईं। अब तक गांवों से लाश श्मशान जाती थी।भाजपा के नेता जनता के बीच जाएंगे तो इनको हकीकत पता लगेगी। किसान, नौजवान, मजदूर, व्यापारी सभी हाथ में तेल से भिगोई हुई लाठी लेकर बीजेपी के नेताओं का इंतजार कर रहे हैं।

चुनाव से पहले 200 विधायक भाजपा छोड़ेंगे

सुभासपा अध्यक्ष ने दावा किया कि भाजपा के 150 विधायक उनके संपर्क में हैं। उचित समय और अवसर का इंतजार किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी का तो वह हश्र होगा कि इनके पास विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं मिलेंगे। लखनऊ में हमने विधानसभा में देखा है कि सरकार के खिलाफ 200 विधायक धरने पर बैठै थे, उसमें ओम प्रकाश राजभर की ही भूमिका थी। चुनाव से पहले भाजपा का साथ 200 विधायक छोड़ देंगे।
जब विधायक की बात दरोगा, एसपी या डीएम न सुने तो ऐसी पार्टी में रहने का क्या फायदा है। विधायक आखिरकार समाज की समस्या लेकर ही थानों और सरकारी कार्यालयों में जाता है। भाजपा सरकार में दरोगा अपने सिपाहियों को ट्रेनिंग देते हैं कि कैसे पैसा कमाना है और जनता को लूटना है।

हिम्मत है तो स्मृति ईरानी प्रधानमंत्री को चूड़ी दें

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आज से 7 साल पहले गैस सिलेंडर, प्याज और पेट्रोल का दाम चंद पैसे बढ़ता था तो स्मृति ईरानी धरने पर बैठ जाती थीं। खुद प्याज की माला पहन कर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चूड़ी भेंट करती थी। अब तो पेट्रोल, गैस सिलेंडर से लगायत सभी चाजों के दाम में आग लगी हुई है। अगर स्मृति ईरानी में हिम्मत और ईमानदारी हैं तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महंगाई के मुद्दे पर चूड़ी भेंट करके दिखाएं। लेकिन, वह ऐसा नहीं कर पाएंगी।
क्योंकि, यह सब दोहरी राजनीति करते हैं और सच का सामना करने से घबराते हैं। पत्रकारों को स्मृति ईरानी से पूछना चाहिए कि महंगाई के मुद्दे पर अब आपकी चूड़ी कहां गई। भाजपा को प्रबुद्ध लोगों की चिंता है, अबुद्ध लोगों की लड़ाई ओम प्रकाश राजभर लड़ रहा है। अबुद्ध लोगों में उत्तर प्रदेश की सभी जाति के वह लोग शामिल हैं जो गरीब हैं और साधन विहीन हैं।