दिनेश लाल यादव निरहुआ चंदौली में सपा पर जमकर बरसे, बोले भोजपुरी के लिए संसद में भी होगी बात...
भोजपुरी स्टार और भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने चंदौली पहुंचे. जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
चंदौली, भदैनी मिरर। सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के बट्ठी गांव में स्थित महाकालेश्वर मंदिर परिसर में हिंदू युवा वाहिनी के जिला कमेटी की टीम द्वारा आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम में आजमगढ़ से भाजपा के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य तरीके से माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश में केवल जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति करती है। विकासवाद की राजनीति करना उनके वश की बात नहीं है। जनता के हित को छोड़कर केवल अपना हित सोचना उनका एकमात्र काम है। इसके साथ है गाने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जितना भी प्रदेश में असली यादव है वह सही देश के काम आने वाले हैं। और बाकी जो यादव हैं वह सभी अखिलेश के हैं। वहीं महबूबा मुफ्ती द्वारा सीएए एनआरसी व ब्रिटेन में अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री बनने को लेकर किए गए ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि इससे पहले भी अल्पसंख्यक हमारे देश के राष्ट्रपति के सर्वोच्च पद पर रह चुके हैं। उनको लोगों को बताने की कोई जरूरत नहीं है। इसके साथ ही कहा कि भोजपुरी की भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल कराने के लिए हम लोग प्रयासरत हैं। जिसको लेकर संसद में भी बात रखी जाएगी। वहीं उन्होंने मीडिया के मुताबिक होने के दौरान आजमगढ़ की खराब सड़कों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आजमगढ़ में जितने भी समाजवादी पार्टी के विधायक हैं वह सभी निकम्मे हैं जिनकी वजह से आज भी वहां की सड़कें बेहाल हैं। और सभी सड़कों के मरम्मत व निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है जैसे धन आवंटित होगा सभी सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।
इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, अजय खलनायक, समाज सेविका सरिता मौर्य, विजय कुमार वर्मा, विकास कुमार पांडेय, सूरज पांडेय, शिव कुमार मिश्रा शिवा, हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यवस्था रहा पुख्ता इंतजाम
दिनेश लाल यादव निरहुआ के आगमन को लेकर जनसभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। जिस को काबू करने व सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे जहां पर कई थानों के प्रभारियों सहित पीएसी फोर्स की भी ड्यूटी लगाई गई थी। जिससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना करना पड़ सके। वहीं जनसभा स्थल का पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने पहुंचकर जायजा लिया।
सांसद ने छात्राओं को किया सम्मानित
जनसभा कार्यक्रम को संबोधित करने आए आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बट्ठी स्थित एजुकेशन एंड फाउंडेशन ग्रुप की तरफ से चलाया जा रहा है योगा ट्रेनिंग सेंटर की प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अन्य कार्यक्रमों में अव्वल रहीं छात्राएं सरस्वती कुशवाहा, अंजना कुमारी,वंदना राय,सुमन शर्मा सहित तमाम छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं सांसद निरहुआ ने आगे भी उन्हें कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करने की बात कही।
संवाददाता कार्तिकेय पांडेय