बोले वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय राय- अविस्मरणीय योद्धा के रुप में नेता जी का योगदान रहेगा चिन्हित...

बोले वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय राय- अविस्मरणीय योद्धा के रुप में नेता जी का योगदान रहेगा चिन्हित...

वाराणसी/भदैनी मिरर। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर उनका स्मरण करते हुए पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के समय "जय हिंद" एवं "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" जैसे ओजस्वी नारों के माध्यम से देशवासियों के हृदय में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी व आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन व श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में सुभाष चन्द्र बोस नेताजी एक सबसे महान व्यक्ति और बहादुर स्वतंत्रता सेनानी थे। भारत के इतिहास में स्वतंत्रता संघर्ष के लिये दिया गया उनका महान योगदान अविस्मरणीय हैं। 


नेताजी वास्तव में भारत के एक सच्चे बहादुर हीरो थे जिसने अपनी मातृभूमि की खातिर अपना घर और आराम त्याग दिया था। वो हमेशा हिंसा में भरोसा करते थे और ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता पाने के लिये सैन्य विद्रोह का रास्ता चुना।अपनी राष्ट्रवादी क्रियाकलापों के लिये उन्हें कई बार जेल जाना पड़ा लेकिन वो इससे न कभी थके और ना ही निराश हुए।लड़ाई लड़ते रहे अपने पथ से हटे नही वह हमेशा हम सबके दिलों में रहेंगे एक अविस्मरणीय योद्धा के रुप में भारतीय इतिहास में नेताजी का महान कार्य और योगदान चिन्हित रहेगा।मां भारती के वीर सपूत को उनकी 125 जयंती पर उन्हें सादर नमन।