डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर हार्दिक पटेल ने मांगा पार्टी के लिए वोट,जमकर बरसे बोले- जाति और धर्म के नाम पर बांटती है BJP...

Hardik Patel sought votes for the party by doing door to door public relationsडोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर हार्दिक पटेल ने मांगा पार्टी के लिए वोट, जमकर बरसे बोले- जाति और धर्म के नाम पर बांटती है BJP...

डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर हार्दिक पटेल ने मांगा पार्टी के लिए वोट,जमकर बरसे बोले- जाति और धर्म के नाम पर बांटती है BJP...

वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में चल रहे सियासी घमासान के बीच रविवार को गुजरात की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल वाराणसी पहुंचे। इस दौरान वह शहर दक्षिणी विधानसभा के चौक क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने बनारसी मलइयो का स्वाद चखने के साथ ही कांग्रेस नेताओं संग क्षेत्र के गुजराती समाज के लोगों और काशीवासियों से डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इसके बाद वह चांदपुर स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय में उत्तर प्रदेश के युवाओं के भविष्य से जुड़े कांग्रेस के भर्ती विधान घोषणापत्र पर संवाद किया। युवा संवाद के बाद वह पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के बड़ागांव में बसंत पटेल के यहां पटेल समुदाय के लोगों की चौपाल में शामिल हुए।

बीजेपी धर्म और जाति के नाम पर करती है राजनीति

जनसम्पर्क के दौरान हार्दिक मीडिया से बातचीत में हार्दिक ने कहा कि, विकास की बात हो तो अच्छी बात है। मंदिर, मस्जिद के अलावा शहर, गलियां और गांव के विकास की बात होती तो मैं मानता कि पार्टी को और देश को इसका फायदा होता। भारतीय जनता पार्टी धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटने का काम करती है। काशी में कितना विकास हुआ है इसी हकीकत को जानने में यहां की गलियों में घूमने आया हूँ।  गलियों में जाकर भाजपा के विकास के हकीकत से रूबरू होऊंगा। यूपी में बीजेपी सिर्फ धर्म और जाति की राजनीति करती है, कांग्रेस मुद्दे पर राजनिति करती है। इस विधानसभा चुनाव में भाजपा पांचों राज्य से साफ हो रही।

हर व्यक्ति की स्वतंत्रता कर रही खत्म बीजेपी

पेगासस सॉफ्टवेयर से जासूसी के सवाल पर हार्दिक पटेल ने कहा कि जब इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया तो सरकार ने कहा कि हम उस पर बात नहीं कर पाएंगे। पेगासस सॉफ्टवेयर 2017 में गुजरात चुनाव से पहले खरीदा गया था। उसका सबसे बड़ा उपयोग गुजरात में किया गया। उसके बाद देश भर में किया गया। आज आपका मोबाइल फोन टेप किया जा रहा है और कल आपके बेड रूम में भी ताकझांक होगी। भारतीय जनता पार्टी हर हर एक व्यक्ति की स्वतंत्रता को खत्म करने का प्रयास कर रही है।