शराब और बीयर के दुकानदारों संग पुलिस और आबकारी की संयुक्त बैठक, दिए गए यह सख्त निर्देश...

Joint meeting of police and excise with liquor and beer shopkeepers, these strict instructions were given. रायबरेली में हुए शराबकांड और यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग एक्टिव मोड़ में है।

शराब और बीयर के दुकानदारों संग पुलिस और आबकारी की संयुक्त बैठक, दिए गए यह सख्त निर्देश...
रेवड़ीतालाब चौकी पर शराब दुकानदारों की बैठक लेते मजिस्ट्रेट, आबकारी विभाग और पुलिस के अफसर।

वाराणसी,भदैनी मिरर। रायबरेली में जहरीली शराब कांड और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर  वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस और आबकारी विभाग ने मुहिम छेड़ दिया है। पूरे कमिश्नरेट में सिटी मजिस्ट्रेट और आबकारी निरीक्षक के साथ लोकल पुलिस देसी शराब, अंग्रेजी शराब और बीयर के दुकान लाइसेंस धारकों संग गोष्ठी आयोजित कर रही है। इसके साथ ही उन्हें आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भी दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। शनिवार को एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह अपन सिटी मजिस्ट्रेट प्रथम और द्वितीय के अलावा आबकारी निरीक्षक के साथ लंका, भेलूपुर और चितईपुर के सभी दुकानदारों की मीटिंग ली। इसके पहले चौकाघाट स्थित आबकारी परिसर के समीप देसी मदिरा के थोक गोदाम, बियर थोक गोदाम एवं कॉटन मिल स्थित विदेशी मदिरा के गोदाम का जिला मजिस्ट्रेट (नगर) गुलाब चंद की अध्यक्षता में अपर उपजिलाधिकारी सदर ज्ञान प्रकाश यादव, जिला आबकारी अधिकारी ओमवीर सिंह तथा आबकारी निरीक्षक सेक्टर 5 रामकृष्ण की टीम ने निरीक्षण किया। 

यह है दुकानदारों को निर्देश

  • किसी भी हाल में देसी-अंग्रेजी मदिरा और बीयर में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
  •  किसी भी व्यक्ति को भारी मात्रा से शराब न बेंचे। 
  • बेचने से पहले शराब के बोतल पर एक्सपायरी डेट अवश्य चेक कर लें।
  •  किसी भी ग्राहक को निर्धारित मूल्य से अधिक में शराब-बीयर न बेचें।
  • अनुज्ञापित यह सुनिश्चित करें कि दुकान पर हर हाल में सीसीटीवी कैमरे लगा हो।
  • दुकान के स्टॉक और बिक्री का दस्तावेज प्रतिदिन के हिसाब में मेंटेन रखें।
  • किसी भी कठिनाई के समय पुलिस से आवश्यक सहायता लें।