कोरोना गाइडलाइन्स के साथ नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में मना गणतंत्र दिवस

कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि राम मिलान चौरसिया 'अवकाश प्राप्त रेलवे स्पोर्ट पर्सन' एवं विशिष्ट अतिथि निर्भय " सह नगर कार्यवाह महर्षि नगर" के करकमलों ने ध्वजारोहण किया। जिसके बाद विद्यालय के नौवीं एवं दसवीं कक्षा के बच्चों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए देशभक्ति के नारे लगाए।

कोरोना गाइडलाइन्स के साथ नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में मना गणतंत्र दिवस

वाराणसी, भदैनी मिरर। सरकारी और अर्धसरकारी कार्यालयों के आलावा स्कूलों में भी तिरंगा शान से फहराया। सुसवाही स्थित नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन कर महापुरुषों के चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि राम मिलान चौरसिया 'अवकाश प्राप्त रेलवे स्पोर्ट पर्सन' एवं विशिष्ट अतिथि निर्भय " सह नगर कार्यवाह महर्षि नगर" के करकमलों ने ध्वजारोहण किया। जिसके बाद विद्यालय के नौवीं एवं दसवीं कक्षा के बच्चों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए देशभक्ति के नारे लगाए।

विद्यालय के प्रबंधन समिति सदस्यों डॉ. दिवाकर राय प्रधानाचार्य, राजेश राय प्रबंधक, प्रवीण राय समन्वयक, ए. के. वर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस कि बधाई दी, साथ ही साथ उन्होंने सभी कोरोना योद्धाओं की सराहना की। कार्यक्रम में अनामिका, प्रियांशी, श्रेया, जागृति, हिमांशु, सौरभ, रजत, वैशाली, सिमरन, गुनगुन, ख़ुशी एवं उनके साथिओं ने सक्रिय भूमिका अदा की।