वाराणसी में भी अब सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम, स्पोर्ट्स स्टेडियम 5 दिन खोलने की अनुमति, पढ़ें आदेश...

वाराणसी में भी अब सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम, स्पोर्ट्स स्टेडियम 5 दिन खोलने की अनुमति, पढ़ें आदेश...

वाराणसी। प्रभारी जिलाधिकारी ने शासन के निर्देश के क्रम में निर्देशित किया है कि जनपद वाराणसी में कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर शेष स्थानों/जोन में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम, स्पोर्ट्स स्टेडियम गतिविधियां खोलने की अनुमति 05 जुलाई से सप्ताह में 05 दिन (सोमवार से शुक्रवार) हेतु प्रदान की है। उपरोक्त समस्त गतिविधियों को प्रारम्भ करते समय मुख्यद्वार पर पल्स ऑक्सीमीटर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा सेनेटाइजर के साथ कोविड हेल्पडेस्क स्थापित किया जायेगा तथा मास्क, दो गज की दूरी और सेनेटाइजर के उपयोग एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार अन्य सावधानियों का अनुपालन किया जायेगा। स्वीमिंग पूल पूर्व की भॉति अग्रिम आदेशों तक बन्द रहेंगे।