विवादित पोस्टर: अरुण पाठक की सरगर्मी से पुलिस कर रही तलाश, अबकी फिर साधा PM और CM पर निशाना...

विवादित पोस्टर: अरुण पाठक की सरगर्मी से पुलिस कर रही तलाश, अबकी फिर साधा PM और CM पर निशाना...

वाराणसी,भदैनी मिरर। हमेशा विवादों में रहने वाले विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक की तलाश एक बार फिर तेज हो गई है। अरुण पाठक ने अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए दावा किया है कि ऐसे पोस्टर मऊ और गाजीपुर में भी लगाया है। यह पोस्टर पीएम मोदी और सीएम योगी के पोस्टर के साथ अमर्यादित टिप्पणी के साथ लगाया गया है। 


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एलआईयू (खुफिया तंत्र) ने सप्ताह भर पहले ही आगाह किया था कि अरुण पाठक फिर कोई विवादित पोस्टर जारी कर सकता है। बनारस कैंट के समीप पोस्टर का वीडियो वायरल होने के बाद सिगरा पुलिस हरकत में आई और चौकी इंचार्ज रोडवेज मो. सूफियाना खान की तहरीर पर आईपीसी की धारा 505 व आईटीएक्ट 67 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तलाश शुरु कर दी है।

 
नहीं लगा था भेलूपुर पुलिस के हाथ


अपने बयानों से विवादों में रहने वाले अरुण पाठक वर्ष 2020 में एक नेपाली युवक का सिर मुंडवा कर उससे जयश्रीराम का नारा लगवाया था। जिसके बाद नेपाल में हडकम्प मचा था। उस वक्त पुलिस ने अरुण पाठक के खिलाफ भेलूपुर में मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि उस वक्त एसएसपी अमित पाठक स्वयं मामलें को संज्ञान लेकर कार्रवाई में जुटे थे, लेकिन पुलिस अरुण पाठक को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।