सपा से जुड़े नेताओं के घर छापेमारी पर बोले OP राजभर- कांग्रेस की राह पर BJP विदाई तय, जमकर निकाला भाजपा सरकार पर भड़ास...

OP Rajbhar said on raiding the houses of leaders associated with SP BJP farewell on the path of Congressसपा से जुड़े नेताओं के घर छापेमारी पर बोले OP राजभर- कांग्रेस की राह पर BJP विदाई तय, जमकर निकाला भाजपा सरकार पर भड़ास...

सपा से जुड़े नेताओं के घर छापेमारी पर बोले OP राजभर- कांग्रेस की राह पर BJP विदाई तय, जमकर निकाला भाजपा सरकार पर भड़ास...
कार्यक्रम के दौरान बोलते ओपी राजभर।

वाराणसी,भदैनी मिरर। शाहपुर प्रथमिक विद्यालय पर आयोजित पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक सम्मेलन के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राह पर भाजपा चल पड़ी है। भाजपा को पता चल चुका है कि प्रदेश में अबकी सपा और सुभासपा गठबंधन की सरकार बनने वाली है, ऐसे में वो हताश और निराश होकर छापे मरवा रही है। ऐसे ही कांग्रेस करती थी, तो जनता ने उसे विदा कर दिया। 

राजभर ने सपा से जुड़े लोगों पर आयकर के छापे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पर जमकर भड़ास निकाली। कहा कि मोदी के पार्टनर के पास से 21 हजार करोड़ रुपए की हेरोइन पकड़ी गई थी, तब ईडी और अन्य एजेंसियां कहां थीं?  एफआईआर तक तो नहीं हुई। 44 जवान शहीद हुए, इसकी सीबीआई जांच नहीं हो सकती है।

गाय माता है तो सांड फिर क्या है?

राजभर ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि "गाय हमारे लिए मां है और पूजनीय है। भले ही कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है," तो  गाय अगर माता है, तो सांड़ क्या है? सांड़ तो किसानों का धन दोगुना करते हैं, इस पर मोदी क्यों नहीं बोलते? सड़क पर 70 फीसदी एक्सीडेंट भी उनकी वजह से होते हैं, इस पर पीएम क्यों नहीं बोलते?

ओम प्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की सभा के दौरान गुरुवार को वाराणसी में विपक्ष के नेताओं को नजरबंद किया गया था। ऐसा इसलिए कि कहीं कोई सभा में पहुंच कर, लोगों को सही-सही जानकारी न दे दे।

योगी की सुनता कौन है 

अयोध्या में जमीन खरीद-बिक्री को लेकर उठ रहे सवालों पर सुभासपा नेता ने कहा कि जो दलित खुद प्रधानमंत्री आवास में रहता है, वह 21 बीघा जमीन कैसे खरीद सकता है। खुलासा होगा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। योगी किसी को बचाने की कोशिश न करें। मुख्यमंत्री योगी के इस मामले में जांच का आदेश देने पर उन्होंने कहा कि योगी का आदेश मानता कौन है। दरोगा भी उनकी बात नहीं सुनता है।

पीएम गुजरातियों को दे रहे बढावा

उन्होंने पीएम मोदी पर गुजरातियों को प्रश्रय देने, रोजगार मुहैया कराने का आरोप लगाया। कहा कि मोदी और गुजराती जब तक उत्तर प्रदेश में नहीं आए थे, तब तक यहां दूध 25 रुपए लीटर मिलता था जबकि अब दूध का भाव 60 रुपए लीटर हो गया है। अमूल की कमाई हो रही है। उसका फायदा और पैसा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलेगा।