सुभासपा ने दी श्रद्धाजंलि: मृतक किसानों के लिए की शोकसभा, CBI जांच की मांग

सुभासपा ने दी श्रद्धाजंलि: मृतक किसानों के लिए की शोकसभा, CBI जांच की मांग

वाराणसी, भदैनी मिरर। लखीमपुर खीरी में हुई घटना से आक्रोशित विपक्ष के कार्यकर्ताओं ने हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर जगह-जगह आंदोलन कर  गिरफ्तारी दी। वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री पर घाट घटना में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने बताया कि लखीमपुर खीरी में किसान भाइयों के साथ दर्दनाक घटना घटित हुई है।  जिसमें 8 किसानों की मौत हो गई। घटना में शहीद हुए किसान भाइयों कि आत्मा की शांति के लिए शोक सभा तथा 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई। 


 उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में जो घटना घटी है वह  बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है जो साबित करती है कि कहीं ना कहीं शासन प्रशासन से चुक हुई है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है और जिस तरह से किसान विगत 11 महीने से अपने उचित मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं।उस पर सरकार चुप बैठी है यह कहीं ना कहीं साबित करता है की सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। अमीरों की यह सरकार अमीरों को आबाद करने में लगी है।

इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को मांग पत्र देते हुए शहीद किसानों के परिवार को सरकारी नौकरी और एक करोड़ का सहायता राशि दिए जाने,  दुर्घटना में घायल किसान परिवार को सरकारी नौकरी और 50 लाख की सहायता राशि दिये जाने, किसानों की उचित मांग को पूरा करने पर विचार करने और उन पर लगे हुए सभी मुकदमे वापस लेने व तत्काल सीबीआई के साथ रिटायर्ड पूर्व जज के द्वारा निष्पक्ष जांच  कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग की।

इस दौरान राजु मौर्या, रवि राजभरमहानगर प्रभारी जागेश्वर राजभर , रुद्र विश्वकर्मा, वृजमोहन विश्वकर्मा, फौलाद राजभर, गोपाल, मनीष राजभर, राजभर दीपक केशरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।