‘COWIN Certificate’ से PM मोदी की फोटो हटने पर अखिलेश यादव ने BJP को घेरा, कहा - चुनावी होर्डिंग्स से भी..
भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 वैक्सीन (COWIN Certificate) के सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तस्वीर को हटा दिया है.
भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 वैक्सीन (COWIN Certificate) के सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तस्वीर को हटा दिया है. कोविड सर्टिफिकेट से पीएम की तस्वीर हटने का बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है, सभी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर क्यों कोविड सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर क्यों हटा दी गई, वहीं इसे लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का भी प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर सवाल पूछे है.
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, सुनने में आया है कि कोरोना वैक्सीन लगवानेवाली देश की 80 करोड़ जनता का विरोध-क्रोध बढ़ते देखकर अब कोविड वैक्सीन के सर्टिफिकेट से बहुचर्चित तस्वीर हटा दी गयी है और भाजपा की तरफ़ से बहाना ये बनाया जा रहा है कि ‘चुनाव की आचार संहिता’ का पालन करने के लिए भाजपा सरकार ने ऐसा किया है.
उन्होंने आगे लिखा है, इस एक और झूठ पर देश की आम जनता अब तो और भी ग़ुस्से में आकर पूछ रही है कि अगर यही बात है तो क्या उप्र के 2022 के विधानसभा से लेकर अभी तक जो भी चुनाव हुए हैं क्या उनमें भी तस्वीर हटायी गयी थी.
भाजपा एक झूठ को छिपाने के लिए अनेक झूठ बोल रही है, इससे भाजपा का विरोध करनेवालों की संख्या और भी बढ़ती जा रही है. लोग कह रहे हैं कि जनाक्रोश के डर से आगामी चरणों के चुनाव में बूथ पर भाजपा का बस्ता लगानेवाले भी नहीं मिलेंगे. भाजपा के पन्ना प्रमुख दरअसल ‘पर-मुख’ हो गये हैं मतलब भाजपा से मुँह मोड़कर घर बैठ गये हैं.
जनता तो वैक्सीन के धोखे का हिसाब माँगेंगी ही और भाजपाइयों को कमीशन का पैसा चुनावी चंदे के रूप में लेकर लोगों के जीवन को ख़तरे में डालने का जवाब भी देना ही होगा.
कहीं ऐसा न हो कि विरोध इतना बढ़ जाए कि चुनाव हारने से पहले ही भाजपा की चुनावी होर्डिंग्स से भी इकलौता चेहरा गायब हो जाए.
बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर उस समय हटाई गई है जब कोविशील्ड (Covishield) बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने खुद इस बात को कबूल किया है कि इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स भी है. इन रेयर साइड इफेक्ट्स में खून के थक्के जमना और हार्ट अटैक होना शामिल है। वहीं रिपोर्ट की मानें तो CoWIN प्रमाणपत्रों से पीएम मोदी के नाम और फोटो को भारत चुनाव आयोग (ईसीआई) के निर्देशों के अनुसार हटाया गया है, क्योंकि एमसीसी सात चरण के लोकसभा 2024 चुनावों के दौरान लागू है, बताया जा रहा है कि, आम चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने पर पीएम मोदी की तस्वीरें भी सभी सरकारी वेबसाइटों से हटा दी गईं है.