जानें कौन है केएल शर्मा, जिनपर कांग्रेस ने अमेठी से जताया भरोसा, माने जाते है गांधी परिवार के करीबी...
आखिरकार कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी सीट से अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है.
आखिरकार कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी सीट से अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. पार्टी ने शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन नई लिस्ट जारी कर इन दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर इस सीट से सस्पेंस खत्म कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो वहीं गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा को पार्टी ने अमेठी से मैदान में उतारा है. आइए जानते है कि कौन है कल शर्मा जिन पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है।
राहुल गांधी आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसको लेकर कांग्रेस कार्यलय में तैयारियां शुरू हो गई हैं। उधर, केएल शर्मा ने कहना है कि अभी उनके पास अपनी उम्मीदवारी की जानकारी नहीं आई है.
कौन हैं केएल शर्मा?
किशोरी लाल शर्मा मूल रूप से लुधियाना के रहने वाले हैं और लंबे समय से गांधी परिवार के करीबी हैं. अमेठी व रायबरेली में वही चुनावी रणनीति बनाने और संचालित करने का काम करते आए हैं. शर्मा रायबरेली में कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में उनके मैनेजर रहे हैं. किशोरी लाल शर्मा की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ काफी घनिष्ठता थी. वह पहली बार 1983 में अमेठी आए थे और तब से वह कांग्रेस पार्टी के लिए यहां काम कर रहे हैं.
1999 में सोनिया गांधी की पहली चुनावी जीत में केएल शर्मा ने काफी अहम भूमिका निभाई थी. जब वर्ष 2004 में सोनिया गांधी ने राहुल गांधी के लिए अपनी सीट खाली कर रायबरेली चली गई थीं तो किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी और रायबरेली, दोनों सीटों पर पार्टी के मामलों का मैनेज करना शुरू कर दिया. रायबरेली का जिम्मा तो वह अब तक पूरी तरह उठाते आए हैं. अमेठी में जरूर पिछले दो चुनाव उनके बजाय भोपाल निवासी राहुल के करीबी नेता चंद्रकांत दूबे कमान संभालते रहे हैं, हालांकि, वह इस बार नहीं दिख रहे. किशोरी लाल को सोनिया के लिए चाणक्य का किरदार निभाने वाला माना जाता है.