पुलिसिया उत्पीड़न को लेकर डीसीपी वरुणा जोन से मिले सपा नेता, बोले सत्ता के इशारे पर न हो कार्रवाई...

पुलिसिया उत्पीड़न को लेकर डीसीपी वरुणा जोन से मिले सपा नेता, बोले सत्ता के इशारे पर न हो कार्रवाई...

वाराणसी,भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं संग कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) वरुणा जोन से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने शिकायत की पिछले दिनों सिकरौल ( भोजूबीर) में हुए मामूली विवाद को जाति-धर्म के नाम पर फर्जी मुकदमे मे फसाने के सन्दर्भ में मुलाकात कर रोष व्यक्त किया।


जिलाध्यक्ष सुजित यादव व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा  ने पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) से कहा कि मोहम्मद आलम शेख सिकरौल का निवासी है एवं समाजवादी पार्टी का सक्रिय सदस्य एवं छात्रसभा का पूर्व उपाध्यक्ष है। मोहम्मद आलम शेख के क्षेत्र मे सत्ता संरक्षण प्राप्त कुछ दबंग किस्म के लोगो द्वारा आए दिन छोटे छोटे बच्चो पर फब्तियां कसने के कारण लोगो की शिकायत पर मोहम्मद आलम ने विरोध किया था, जिसमें दोनो पक्षो मे विवाद हुआ था  जिसको लेकर कैन्ट प्रभारी निरीक्षक द्वारा मोहम्मद आलम शेख को फर्जी मुकदमे मे निरुद्ध कर उत्पीड़न कर रही हैं।  पीड़ित आवास पर दिन रात कैंट पुलिस अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है दिन के साथ देर रात मे भी  पुलिस मोहम्मद आलम के निवास पर दबिश देने के साथ महिलाओं को प्रताणित कर रही हैं। पुलिस के भय से परिवार भयभीत हैं व घर छोड़कर परिजन दुसरे जगह शरण लेने को मजबूर है। सपा नेताओं ने कैन्ट पुलिस पर एकपक्षीय कार्यवाही का आरोप लगाया है। पुलिस उपायुक्त ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जॉच कराकर कार्रवाई होगी।

पुलिस उपायुक्त से मिलनें वालों में प्रमुख रूप से एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ. ओ. पी. सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार सभा प्रदीप जायसवाल, पूर्व प्रदेश सचिव मनोज यादव गोलू, महानगर मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा, अजय मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।