PM ने की मुख्यमंत्रियों संग बैठक : UP सहित 5 राज्यों में होने वाले चुनाव पर मंत्रणा, जनता तय करेगी विधायकों का टिकट...
PM holds meeting with Chief Ministers consultations on elections to be held in 5 states including UPCM ने की मुख्यमंत्रियों संग बैठक : UP सहित 5 राज्यों में होने वाले चुनाव पर मंत्रणा, जनता तय करेगी विधायकों का टिकट...
वाराणसी,भदैनी मिरर। देश के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दिन भाजपा शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों संग बैठक की। बनारस रेल कारखाना (BLW) के प्रशासनिक भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई हाई लेवल मीटिंग में पीएम ने यूपी सहित पांच अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। सूत्रों की माने तो पीएम ने जीत का मंत्र देते हुए नसीहत दी की विपक्ष के आरोपों का जबाब कामों में दिया जाए। जनता को अब विकास पसंद है। इसके साथ ही उन्होंने अभी कमर कस लेने की भी बात कही। इस बैठक में भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 2 राज्यों के उपमुख्यमंत्री शामिल रहे।
जनता के बीच स्वयं जाकर दें रिपॉर्ट कार्ड
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पीएम के मीटिंग में सभी बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों ने अपनी रिपोर्ट कार्ड पेश की। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी को सख्त आगाह किया है कि आप सभी जनता से जुड़े रहे और जनता के बीच मे स्वयं जाकर अपने कार्यो का रिपोर्ट कार्ड दे। अपने विकास कार्यो की जानकारी जनता के बीच मे पहुंचाएं। इसके साथ ही जिन 5 राज्यो में जहा चुनाव होना है, उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी योजनाओं को और दुबारा सत्ता में के लिए अपनी विकास योजनाओं से पीएम को अवगत कराया।
जनता के फीडबैक पर तय होगा विधायकों का टिकट
पीएम ने सभी राज्यो के मुख्यमंत्रियों को कहा कि काशी विश्वनाथ धाम विकास का मॉडल अपने राज्यों में जनता तक पहुचाये। पीएम ने चुनाव होने वाले सभी 5 राज्यो विधायको से कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में जाएं जनता के बीच में अपने किए हुए कार्यों को बताएं और जो भी कार्य रुके उसकी वजह जानकर उसको जल्द से जल्द पूरा कराये। मुख्यमंत्रियों को कहा कि विधायकों के 5 साल के रिपोर्ट कार्ड को चेक करे और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता का फीड बैक ले। इसके बाद विधायको को चुनाव में टिकट तय किया जाए। टिकट को ले कर किसी भी पैरवी और रिश्तेदारी को कतई तवज्जो नही देना है।
दिया जीत का मंत्र
पीएम मोदी ने सभी को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि आगामी चुनाव के लिए सभी जनप्रतिनिधि जनता के बीच में बने रहें। संगठन के लोग अपनी अलग-अलग उपस्थिति बरकरार रखें। गांव कस्बे मोहल्ले और कॉलोनियों में छोटी-छोटी चौपाले आयोजित कर प्रदेश और केंद्र की योजनाओं की जानकारी जनता को दें। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे और संयमित तरीके से जनता के बीच में अपनी बात रखें।