सच्चाई जानने की कोशिश: सपा एमएलसी ने कहा सरकार की तैयारियां संतोषजनक नहीं, पं. दीनदयाल अस्पताल का निरीक्षण कर  कहा शुरु कराएं ओपीडी...

सच्चाई जानने की कोशिश: सपा एमएलसी ने कहा सरकार की तैयारियां संतोषजनक नहीं, पं. दीनदयाल अस्पताल का निरीक्षण कर  कहा शुरु कराएं ओपीडी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना के संभावित तीसरे लहर की आशंका को लेकर की जा रही तैयारियों की सच्चाई जानने पार्टी पदाधिकारियों संग एमएलसी आशुतोष सिन्हा पांडेयपुर स्थित पंडित दीनदयाल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले चिकित्सकों की संख्या, वार्डों की संख्या, नवजात शिशुओं के लिए व्यवस्था, एम्बुलेन्स की उपलब्धता और ऑक्सीजन बेड के बारे में जानकारी ली। उनके साथ सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा भी मौजूद रहे। 


शुरु कराएं ओडीपी जनता को न हो तकलीफ


एमएलसी आशुतोष सिन्हा को चिकित्साधीक्षक आर.के. सिंह ने बताया की अस्पताल में 52 चिकित्सक तैनात है। संक्रमणकाल के दौरान विभिन्न स्थानों पर वह चिकित्सा सुविधा दे रहे है, इस दौरान वह वार्डों के हर बेड पर लगे ऑक्सीजन को चलाकर चेक किया। चिकित्साधीक्षक को एमएलसी ने कहा की शासन को पत्र लिखकर चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाइए और ओपीडी सेवा बहाल कराएं, चिकित्सकीय सेवा के लिए आने वाली जनता भटके न।


अस्पतालों में बेड बढ़ाने की मांग


स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा की गई तैयारी संतोषजनक नही दिख रही है।  अगर तीसरी लहर आती है तो क्या 180 की ही संख्या में आएगी, प्रदेश सरकार को और हॉस्पिटल मे बेड की व्यवस्था करनी पड़ेगी केवल एक अस्पताल पर निर्भर नही रहा जा सकता । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नाकामियों का दंश जनता के साथ डॉक्टर भी झेलते हैं, जब मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ती है तो उसमें व्यवस्थाओं की उपलब्धता की कमी होने के कारण डॉक्टर जान बचाने में असमर्थ हो जाते हैं और जनता के गुस्से को भी डॉक्टरों को झेलना होता है। महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा की पंडित दीनदयाल में मात्र 180 बेड की संख्या है। तीसरी लहर के लिए यह काफी नहीं है। शासन से सपा मांग करती है कि बनारस के अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाए।