बिजलीकर्मी के मौत पर ऊर्जा मंत्री खफा, बोले लापरवाही पर तय होगी जबाबदेही...
वाराणसी, भदैनी मिरर। लापरवाही के चलते बिजली बनाते समय विद्युत दौड़ने से हुई मौत की घटना को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने संज्ञान लेकर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कर्मी की मौत पर दुख जताते हुए कहा है कि लापरवाही पर जवाबदेही तय की जाएगी।
ट्विटर के जरिए ऊर्जा मंत्री ने रोहित की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए परिवार वालों से संवेदना जताई है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों की घोर लापरवाही पर पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन से भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा न हो, इसके प्रति जवाबदेही तय करने को कहा है।
प्रबंधन को निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्थाओं से किए गए करार के अनुपालन की भी समीक्षा हो। जिम्मेदारों की भी जवाबदेही तय हो। संविदाकर्मी को सुरक्षा उपकरण पहनाए बिना क्यों काम पर लगाया? इस मामले में उन्होंने रिपोर्ट तलब की है। घटना के बाद सवाल उठने लगा कि जब शटडाउन करके काम कराया जा रहा था तो आखिर बिजली की आपूर्ति कैसे हुई। इस मामले में बिजली विभाग ने जांच कमेटी बैठा दी है, और जांच शुरू कर दी है।
वाराणसी में नगर निगम के प्रधान कार्यालय के समीप घटना
शिवपुरवा क्षेत्र के गांधी चबूतरा का रहने वाला रोहित बिंद उर्फ कल्लू(32) दो साल से विद्यापीठ विद्युत उपकेंद्र में संविदा कर्मी के तौर पर कार्यरत था। शटडाउन लेकर वह दोपहर के समय सिगरा नगर निगम के प्रधान कार्यालय के पास बिजली के खंभे पर चढ़कर एलटी वायर की मरम्मत कर रहा था। रोहित के साथी कर्मचारियों के अनुसार शटडाउन लेने के बावजूद न जाने कैसे विद्युत आपूर्ति शुरू हो गई और करंट लगते ही वह पोल पर लटक गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।