काशी से सुभाषचंद्र बोस की प्रपौत्री का ‘श्रीकृष्ण जन्मस्थान मथुरा चलो’ का आवाह्न, बोलीं छह दिसंबर को होगा देशभर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सुभाष चन्द्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी ने आगामी छह दिसम्बर को मथुरा चलो का आह्वान किया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सुभाष चन्द्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी ने आगामी छह दिसम्बर को मथुरा चलो का आह्वान किया। बुधवार को लहरतारा में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने बताया की छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में कारसेवकों ने विवादित ढांचा गिरा दिया था। तब से हिदू संगठन छह दिसंबर को सनातन समर्पण दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। इसी कड़ी में में आगामी छह दिसम्बर को ‘श्रीकृष्ण जन्मस्थान मथुरा चलो’ की अपील जनता से की गई है।
राजश्री चौधरी ने बताया कि छह दिसम्बर को विवादित ढांचा गिराने और कारसेवकों को मुलायम सिंह सरकार द्वारा मारे जाने के प्रकरण को पूरे तीन दशक होने जा रहे हैं। कारसेवकों के आत्मा की शांति और असली श्रीकृष्ण जन्मस्थान मथुरा का पुनरूद्धार अभियान की शुरुआत के क्रम में मैं सभी हिन्दू परिवार से अपील करती हूँ कि इस दिन छह दिसम्बर यानी मंगलवार को काशी के सभी मंदिरों में दोपहर ठीक 12 बजे हनुमान चालीसा का पाठ करें।
काशी की पवित्र धरा से एक साथ निकले हनुमान चालीस के स्वर से हम न सिर्फ कारसेवकों को श्रद्धांजली देंगे बल्कि अपने मथुरा चलो अभियान को भी मजबूती देंगे। यह संदेश विश्वभर में जाना चाहिए कि आज भी सनातन परम्परा की मजबूती बरकरार है।
पत्रकारवार्ता के दौरान राजश्री चौधरी ने कहा कि विश्व के सांस्कृति और धार्मिक राजधानी काशी में इस कार्य की जिम्मेदारी जाने-माने हिन्दू नेता अरुण पाठकजी को दी जा रही है। सनातन परम्परा के प्रति उनके झुकाव और कार्यों को देखते हुए उन्हें अखिल भारत हिन्दू महासभा राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष का पदभार दिया गया है।