चंदौली में पहुंचे प्रमुख सचिव डॉ हरिओम, समीक्षा बैठक के बाद वृद्ध आश्रम में पहुंचकर जाना हाल

जिले में बुधवार को प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ हरिओम एक दिवसीय दौरे पर रहे। जहां उन्होंने मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में खुद का विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया।

चंदौली में पहुंचे प्रमुख सचिव डॉ हरिओम, समीक्षा बैठक के बाद वृद्ध आश्रम में पहुंचकर जाना हाल

चंदौली- जिले में बुधवार को प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ हरिओम एक दिवसीय दौरे पर रहे। जहां उन्होंने मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में खुद का विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। और विकास कार्यों का हाल जाने के साथ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्य में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी समय अपने कार्यालय पर पहुंचकर आम जनता की समस्याओं का समय सीमा के अंदर समाधान करें।

इसके साथ में प्रमुख सचिव ने पराली निस्तारण जागरूकता अभियान को कलेक्ट्रेट सभागार में ही विभागीय अधिकारियों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो कि जनपद के विभिन्न गांवों में पहुंचकर लोगों को धान की फसल की कटाई होने के बाद अपने खेत में पराली ना जलाए जाने के लिए जागरूक करेगा। जिससे कि जलने के दौरान उससे होने वाले नुकसान से लोगों को छुटकारा मिल सकेगा। वहीं पराली के समस्याओं का समाधान करने के लिए भी क्षेत्र के किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी दी जाएगी।

वृद्ध आश्रम पहुंचे प्रमुख सचिव डॉ हरिओम
कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न होने के बाद प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ हरिओम कलेक्ट्रेट स्थित वृद्धाश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों का हालचाल जाना। और उनके स्वास्थ्य सहित उन्हें मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बुजुर्गों से पूछा कि आप लोगों को दवा और दारु मिलता है कि नहीं। इसके साथ ही उनके द्वारा वृद्ध महिलाएं एवं पुरुषों को ऊनी वस्त्र के साथ-साथ फल इत्यादि का भी वितरण किया। और कहा कि आप सभी को किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो बताएं जिससे समस्या के समस्याओं का समाधान हो सके।इस दौरान डीएम ईशा दुहन के साथ-साथ विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय