अस्थाई अस्पताल लगभग तैयार, जाने रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास क्यों कराया गया खाली? 

अस्थाई अस्पताल लगभग तैयार, जाने रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास क्यों कराया गया खाली? 

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू में एम्पीथियेटर में डीआरडीओ की ओर से बनाये जा रहे कोरोना से लड़ने के लिए अस्थाई अस्पताल लगभग मूर्त रुप ले चुका है। आईसीयू और वेंटिलेटर बेड लगभग लगा दिए गए है। दिन-रात बन रहे अस्थाई अस्पताल का कार्य लगभग पूरा है, अब अधिकारी से लेकर आमजन भी यह कहने लगे है कि अगले दो-तीन दिनों में यह अस्पताल अब सुविधा देने लगेगा। अब सवाल की इतने भारी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे कहा?


जिला प्रशासन ने उसके लिए योजना लिया है, हर हाल में स्वास्थ्यकर्मियों को रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास में रखा जाएगा। मंगलवार की शाम हॉस्टल को कर्मचारियों और मेडिकल स्टाफ हेतु खाली करवाया गया। छात्रावास में रह रहे कुछ छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने बलपूर्वक हटवाया। वहीं, अवैध रूप से कमरों में लगे तालों को तोड़ दिया गया और विडियोग्राफी कराते हुए उनके सामान सुरक्षित रख दिए गए।


हालांकि छात्रावास में रहे छात्रों ने इसका विरोध किया पर हास्टल की देखरेख कर रहे डॉ. धीरेंद्र राय ने साफ कर दिया कि यह हास्टल उन्हें तत्काल प्रशासन को सौंपना है इसलिए यह जगह खाली कर दें। स्वास्थकर्मियों के आने से पहले छात्रावास में कई आवश्यक व्यवस्थाएं कराई जानी है इसलिए बिना आवंटन के वहां रह रहे छात्रों को मंगलवार को वहां से हटाया गया है।


बीएचयू के सुरक्षा अधिकारी प्रो. आनंद चौधरी ने बताया कि उक्त छात्रावास को आठ मंजिला बनाया जाना है। शेष पांच मंजिलों के निर्माण का कार्य जारी है। छात्रावास का जितना हिस्सा बना है उसे अस्थाई अस्पताल में कार्य करने वाले स्वास्थकर्मियों के रहने के लिए जिला प्रशासन की सुपुर्दगी में देना है। अगले दो दिनों में अस्पताल आरंभ हो जाएगा।