कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसएसपी पहुंचे राजातालाब तहसील, कमिश्नर ने दिखाई नाराजगी तो डीएम ने रोक दिया वेतन...
वाराणसी, भदैनी मिरर। वीवीआईपी मूवमेंट खत्म होते ही मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिले के आलाफ़सर जनता की फरियाद सुनने निकल पड़े। राजातालाब तहसील पर जनसुनवाई करते हुए कोरौता की एक फरियादी मीरा पाण्डेय के वरासत के आवेदन पर खतौनी के नाम को मीरा देवी किये जाने पर भड़के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने सम्बंधित लेखपाल दीक्षा को निर्देशित किया कि सम्बंधित की शुद्ध खतौनी आज ही आवेदक को उपलब्ध करायें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कमिश्नर ने जनता को बेवजह दौड़ाने की प्रवृत्ति पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि परेशान जनता समस्या समाधान की उम्मीद लेकर तहसील में आती है और उसका समाधान गुणवत्तापूर्ण न किया जाना गम्भीर लापरवाही है ऐसे कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने का निर्देश उन्होंने दिया।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने खतौनी/ वरासत का कार्य लापरवाही से करते हुए कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा गलत नाम दर्ज करने, नाम छोड़ देने के कई मामले सामने आने पर उसको चार्जशीट देने व हटाने तथा सम्बंधित संस्था के मालिक को बुलाकर सक्षम आपरेटर तैनात कराने का निर्देश दिया। इसी के साथ सम्बंधित लेखपाल को भी आरोप पत्र दिये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कायाकल्प के कार्य के अन्तर्गत सेवापुरी में आंगनवाड़ी, प्राइमरी स्कूल तथा हाईस्कूलों का कार्य कराने के निर्देश के बावजूद खड़ंजा का कार्य न कराने पर नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस देने तथा आराजीलाइन के बीडीओ को इस कार्य में लापरवाही बरतने पर वेतन रोकने का निर्देश दिया।
समाधान दिवस के अवसर पर तहसील मुख्यालय राजातालाब पर 148, पिण्डरा में 93, सदर तहसील पर 155 सहित 396 प्राप्त पत्रों में से क्रमशः तहसील राजातालाब पर 15, पिण्डरा में 05, सदर तहसील पर 07 सहित 27 पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए शेष प्राथर्ना पत्रों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया।
समाधान दिवस की सुनवाई के अवसर पर राजातालाब तहसील पर आईजी विजय सिंह मीणा, डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एसडीएम राजातालाब मणिकंडन ए सहित सभी तहसील मुख्यालय पर अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।