नीता अंबानी को BHU में विजिटिंग प्रोफेसर बनाने का मुद्दा गर्म, छात्रों ने किया विरोध, बोले कुलपति...

नीता अंबानी को BHU में विजिटिंग प्रोफेसर बनाने का मुद्दा गर्म, छात्रों ने किया विरोध, बोले कुलपति...


वाराणसी,भदैनी मिरर। महामना की बगिया बीएचयू में रिलायंस इंड्रस्टीज की कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाये जाने की खबर के बाद विरोध शुरु हो गया है। बीएचयू के छात्र मंगलवार को वीसी आवास पहुंचकर प्रदर्शन कर कुलपति से मुलाकात की। कुलपति के आश्वासन के बाद छात्र माने और प्रदर्शन खत्म किया। 


 बीएचयू के छात्र अभिषेक सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में योग्यता नहीं बल्कि पूंजीपतियों को जोड़ा जा रहा है। इसके लिए उनके घर की महिलाओं को विश्ववविद्यालय में विजटिंग प्रफेसर बनाने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। जिसका हम छात्र विरोध कर रहे है। छात्रों ने इस कदम को विश्वविद्यालय परंपरा के विपरीत बताया। छात्रों का कहना था कि यह विश्वविद्यालय भिक्षाटन से बनाया गया है और देश भर के विद्वान यहां आचार्य रहे हैं। 


छात्रों का आरोप था कि पूंजीपति लोगों के साथ मिलकर शिक्षा का केंद्र विश्वविद्यालय को बाजार बनाने का यह पहला कदम साबित होगा, इसलिए पूंजीपति घरानों से इतर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को इस तरह के अवसर प्रदान किए जाने चाहिए।


छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए वीसी ने तत्काल मामले को संज्ञान लिया। सामाजिक विज्ञान संकाय के प्रमुख समेत विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी वीसी आवास पहुंच गए। आला अफसरों से बातचीत के बाद धरने पर बैठे पांच छात्रों से वीसी ने मुलाकात की। छात्रों के मुताबिक, वीसी राकेश भटनागर ने उन्हें ये आश्वासन दिया है कि ऐसे किसी को भी विश्वविद्यालय में विजटिंग प्रफेसर नहीं बनाया जाएगा।


गौरतलब है कि सामाजिक विज्ञान संकाय के महिला अध्ययन और विकास केंद्र की ओर से 12 मार्च को रिलायंस इंड्रस्टीज के कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी को विश्वविद्यालय में विजटिंग प्रफेसर बनाए जाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। संकाय के डीन कौशल किशोर मिश्रा ने कहा था कि नीता अंबानी के अलावा प्रीति अडानी और ऊषा मित्तल जैसी महिलाओं को भी विजटिंग प्रफेसर बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। लेकिन उसके पहले ही विश्वविद्यालय में इसका विरोध शुरू हो गया।